live
S M L

बाबा जयगुरुदेव संस्था के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई सरकरी जमीन

हाईकोर्ट का डंडा चलने से जयगुरुदेव संस्था की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं

Updated On: Sep 18, 2017 05:34 PM IST

Bhasha

0
बाबा जयगुरुदेव संस्था के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई सरकरी जमीन

उत्तर प्रदेश  इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बाबा जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि में से 2.63 हेक्टेयर जमीन को मुक्त करा लिया है.

भारी बल किया गया तैनात

मथुरा में ही जवाहर बाग से अवैध कब्जा हटाने के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर और आश्रम के अनुयायियों द्वारा आपत्ति किए जाने की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए आश्रम के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

2.63 हेक्टेयर जमीन पर दिलाया कब्जा

जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने सोमवार को बताया कि, ‘इस मामले में अदालत ने तत्काल कारवाई कर स्थिति रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था. इसे देखते हुए पहले उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने निगम की जमीन की पैमाइश कराई और फिर शनिवार को देर रात से  रविवार सुबह तक चलाए गए अभियान में पूरी जमीन खाली कराकर उस पर कब्जा कर लिया गया’.

गौरतलब है कि गत वर्ष बाबा जयगुरुदेव के ही तथाकथित अनुयायियों (रामवृक्ष यादव तथा उसके ढाई-तीन हजार साथियों) ने जिला मुख्यालय पर स्थित लगभग 106 एकड़ के दायरे में फैले उद्यान विभाग के सरकारी बाग को हथियाने की कोशिश की गई थी.

इस कारण पुलिस और उनके बीच हुई झड़प में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित कुल 29 लोगों की मौत हो गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi