live
S M L

जाट आंदोलन: 400 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई नहीं करेगी हरियाणा सरकार

आंदोलन से जुड़े एक मामले में फिर शुरू हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बताया कि उसने मामले वापस लेने की मांग की है

Updated On: May 23, 2018 11:49 AM IST

Bhasha

0
जाट आंदोलन: 400 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई नहीं करेगी हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे जाट समुदाय के सदस्यों द्वारा 2016 में किए आंदोलन के संबंध में दर्ज मामलों में से 400 से ज्यादा मामलों पर कार्रवाई न करने का फैसला किया है.

आंदोलन से जुड़े एक मामले में फिर शुरू हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बताया कि उसने मामले वापस लेने की मांग की है.

हरियाणा के महाधिवक्ता बी आर महाजन ने कहा , ‘हमने बयान दिया है कि राज्य सरकार 407 मामलों में अगली सुनवाई की तारीख तक आगे नहीं बढ़ेगी जिनमें मामले वापस लेने की मंजूरी दी गई.’

सुनवाई के दौरान न्याय मित्र अनुपम गुप्ता ने आगजनी और हिंसा से जुड़े मामलों समेत अन्य मामले वापस लेने के राज्य सरकार के कदम पर आपत्ति जताई.

न्यायमूर्ति ए के मित्तल और न्यायमूर्ति टी एस ढिंडसा की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi