live
S M L

एक बार में तीन तलाक देना बड़ा गुनाह- मुस्लिम धर्मगुरु

मस्जिद नबवी ने कहा कि तीन तलाक का खात्मा करना चाहिए. तीन तलाक को खत्म करने के लिए हिंदुस्तान की हुकूमत क्या कर रही है?

Updated On: Feb 15, 2018 09:10 PM IST

FP Staff

0
एक बार में तीन तलाक देना बड़ा गुनाह- मुस्लिम धर्मगुरु

तीन तलाक पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. एक बार फिर तीन तलाक पर मुस्लिम धर्मगुरु ने बड़ा बयान दिया है. ईटीवी से बातचीत में मस्जिद नबवी इमाम ने कहा कि एक बार तीन तलाक देना गलत है, लेकिन कोई तीन तलाक दे तो तलाक हो जाएगा.

आगे बोलते हुए मस्जिद नबवी ने कहा कि तीन तलाक का खात्मा करना चाहिए. तीन तलाक को खत्म करने के लिए हिंदुस्तान की हुकूमत क्या कर रही है? एक बार में तीन तलाक देना एक बड़ा गुनाह है. लोगों को इस गुनाह से बचने की अपील करनी चाहिए.

इससे पहले ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने तीन तलाक बिल को धोखा करार दिया था. बोर्ड का कहना था कि लाख विरोध के बावजूद एनडीए सरकार इस बिल को पारित कराने पर तुली है.

बिल में कई खामियों की ओर इशारा करते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा था कि हमने प्रस्तावित बिल का विरोध नहीं किया था, बल्कि इसकी त्रुटियां हटाने की मांग की थी. बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलीर उर रहमान सज्जाद नोमानी ने कहा था, AIMPLB बिल का विरोध नहीं कर रही लेकिन बिल में मौजूद खामियों की ओर इशारा कर रही है. ये खामियां मुस्लिम महिलाओं की मूलभूत अधिकारों के खिलाफ हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi