live
S M L

57 किलो गोल्ड के मामले में जनार्दन रेड्डी को समन: पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर टी. सुशील कुमार ने कहा '2016-17 में ऐंबीडेंट कंपनी की स्थापना लोगों को 30-40 प्रतिशत का रिटर्न के वादे के साथ की गई थी. जब वह ऐसा करने में असफल रही तो लोगों ने इसके खिलाफ केस दर्ज करवाए.'

Updated On: Nov 07, 2018 05:58 PM IST

FP Staff

0
57 किलो गोल्ड के मामले में जनार्दन रेड्डी को समन: पुलिस कमिश्नर

बेल्लारी से कांग्रेस की जीत के साथ बीजेपी नेता जनार्दन रेड्डी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. टाइम्स नाउ के मुताबिक, पोंजी स्कैम में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने रेड्डी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है. CCB जल्द ही जनार्दन रेड्डी के खिलाफ सर्च वारंट जारी कर सकती है.

इस मामले पर बुधवार को बंग्लौर के पुलिस कमिश्नर टी. सुशील कुमार ने कहा '2016-17 में ऐंबीडेंट कंपनी की स्थापना लोगों को 30-40 प्रतिशत का रिटर्न के वादे के साथ की गई थी. जब वह ऐसा करने में असफल रही तो लोगों ने इसके खिलाफ केस दर्ज करवाए. जनवरी 2017 में ईडी ने कंपनी पर रेड मारी. हाल ही में इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है.'

उन्होंने कहा '18 करोड़ की ट्रांजेक्शन की गई, बाद में पता चला कि ऐंबीडेंट कंपनी ने यह रकम अंबिका ज्वेलर्स के रमेश कोठारी को ट्रासफर किए गए थे. जब कोठारी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 57 किलो गोल्ड जनार्दन रेड्डी के पीए अली को दिया था. रेड्डी अभी फरार है और अभी उसके खिलाफ कोई भी गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं किया है. रेड्डी को पूछताछ के लिए समन किया है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi