बेल्लारी से कांग्रेस की जीत के साथ बीजेपी नेता जनार्दन रेड्डी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. टाइम्स नाउ के मुताबिक, पोंजी स्कैम में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने रेड्डी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है. CCB जल्द ही जनार्दन रेड्डी के खिलाफ सर्च वारंट जारी कर सकती है.
इस मामले पर बुधवार को बंग्लौर के पुलिस कमिश्नर टी. सुशील कुमार ने कहा '2016-17 में ऐंबीडेंट कंपनी की स्थापना लोगों को 30-40 प्रतिशत का रिटर्न के वादे के साथ की गई थी. जब वह ऐसा करने में असफल रही तो लोगों ने इसके खिलाफ केस दर्ज करवाए. जनवरी 2017 में ईडी ने कंपनी पर रेड मारी. हाल ही में इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है.'
In 2016-17 Ambidant company was set up with an assurance to people of 30-40% returns per month. When it failed to return some cases were registered. In January 2017 ED raided the company. Recently crime branch took over the case: T Suneel Kumar, CP Bengaluru pic.twitter.com/nfPFzaAWcS
— ANI (@ANI) November 7, 2018
उन्होंने कहा '18 करोड़ की ट्रांजेक्शन की गई, बाद में पता चला कि ऐंबीडेंट कंपनी ने यह रकम अंबिका ज्वेलर्स के रमेश कोठारी को ट्रासफर किए गए थे. जब कोठारी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 57 किलो गोल्ड जनार्दन रेड्डी के पीए अली को दिया था. रेड्डी अभी फरार है और अभी उसके खिलाफ कोई भी गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं किया है. रेड्डी को पूछताछ के लिए समन किया है.'
When Bellary's Ramesh was questioned he informed that the gold was given to Janardhan Reddy's PA Ali. Reddy is absconding now and there is no arrest warrant against him. Reddy will be summoned for questioning as we need to recover 57 kgs of gold: T Suneel Kumar, CP Bengaluru https://t.co/r8S7BWLSOf
— ANI (@ANI) November 7, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.