भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को कहा कि कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6ए से उसका संपर्क टूट गया है. जीसैट-6ए को गुरुवार को लॉन्च किया गया था.
ऑन बोर्ड इंजन की तीसरी और अंतिम फायरिंग की शुरुआत करने के दौरान ही ग्राउंड कंट्रोल सेंटर से सैटेलाइट का संपर्क टूट गया.
GSLV-F08/GSAT-6A Missionhttps://t.co/YWvgUeyETw pic.twitter.com/I2t0vbYS7r
— ISRO (@isro) March 28, 2018
जानकारी के मुताबिक, पिछले 48 घंटे से इसरो की ओर से सैटेलाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. जीसैट-6ए के बारे में आखिरी बार 30 मार्च सुबह 9:22 बजे आधिकारिक बयान जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद जीसैट-6A में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. फिलहाल वैज्ञानिक इसे दूर करने में जुटे हुए हैं. इसके लिए इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई गई है.
कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6A 270 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई. जीसैट-6A का गुरुवार को सफल परीक्षण किया गया था. यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट बहुत दूरस्थ क्षेत्रों में भी मोबाइल कम्युनिकेशन में मदद करेगा.
इस सैटेलाइट को खास तौर पर रिमोट एरिया में मौजूद सेनाओं के बीच बेहतर कम्युनिकेशन के लिए बनाया गया है. इसके लिए जीसैट-6ए में लगा 6 मीटर चौड़ा छाते जैसा एंटीना है. आमतौर पर भेजे जाने वाले सैटेलाइट्स में लगे किसी भी एंटीना की तुलना में 6A का एंटीना करीब 3 गुना ज्यादा बड़ा और पावरफुल है. ये इसकी सबसे बड़ी खासियत है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.