संचार उपग्रह जीसैट 6 ए के साथ इसरो के जीएसएलवी- एफ 08 श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च कर दिया गया है. शाम चार बजकर 56 मिनट पर इसे लॉन्च किया गया है.
#WATCH: ISRO's launches GSLV-F08 carrying the #GSAT6A communication satellite from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) in Sriharikota, Andhra Pradesh. pic.twitter.com/m7qum0DnkA
— ANI (@ANI) March 29, 2018
Andhra Pradesh: Visuals from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) in Sriharikota ahead of ISRO's launch of GSLV-F08 carrying the #GSAT6A communication satellite. pic.twitter.com/xnv0gbxaIb
— ANI (@ANI) March 29, 2018
इसरो ने कहा कि गुरूवार को प्रक्षेपित होने वाले मिशन की उल्टी गिनती मिशन तैयारी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण अधिकार बोर्ड से मंजूरी के बाद दिन में एक बजकर 56 मिनट पर शुरू हुई.
Andhra Pradesh: ISRO to launch GSLV-F08 carrying the #GSAT6A communication satellite from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) in Sriharikota today. (Pic Source: ISRO) pic.twitter.com/zT6s17N1px
— ANI (@ANI) March 29, 2018
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से प्रस्तावित जीएसएलवी- एफ 08 का प्रक्षेपण गुरूवार शाम चार बजकर 56 मिनट पर होगा. यह इस प्रक्षेपण यान की 12 वीं उड़ान होगी.
इसरो ने कहा कि उपग्रह की एक मुख्य बात मल्टी बीम कवरेज सुविधा के जरिए भारत को मोबाइल संचार प्रदान करना है. इसे सेना के इस्तेमाल के हिसाब से भी डिजाइन किया गया है.
इसरो द्वारा लॉन्च किया जा रहा यह सैटेलाइट एक हाई पावर एस-बैंड संचार उपग्रह है, जो अपनी कैटेगरी में दूसरा है. भारत इससे पहले जीसैट-6 लॉन्च कर चुका है. आज लॉन्च होने वाला यह नया उपग्रह, अगस्त 2015 से धरती की कक्षा में चक्कर लगा रहे GSAT-6 को सपोर्ट देने के लिए भेजा जा रहा है. इस नए सैटेलाइट में ज्यादा ताकतवर कम्यूनीकेशन पैनल्स और डिवाससेस लगाई गई हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.