live
S M L

भारत ने किया अग्नि 4 मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ की बनाई और विकसित अग्नि 4 बैलिस्टिक मिसाइल एक टन पेलोड को 4 हजार किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम है.

Updated On: Jan 02, 2017 10:20 PM IST

IANS

0
भारत ने किया अग्नि 4 मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने सोमवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप के बालासोर तट से सुबह लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर मोबाइल लांचर से किया गया

यह अग्नि 4 बैलिस्टिक मिसाइल का छठा परीक्षण है. ठोस ईंधन से चलने वाला दो चरण की सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल एक टन पेलोड को 4 हजार किलोमीटर की दूरी तक ले जाने में सक्षम है.

यह परीक्षण अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) अग्नि-5 के सफलतापूर्वक परीक्षण के एक हफ्ते के अंदर किया गया है.

इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बनाया और विकसित किया है.

मिसाइल की लंबाई 20 मीटर और वजन 17 टन है. यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है. इसमें देश में ही बने रिंग लेजर जाइरो और कंपोजिट रॉकेट मोटर प्रणाली लगी है.

सूत्रों ने बताया कि पांच साल के दौरान अग्नि-4 के पांच सफल और एक असफल परीक्षण किए गए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi