सीबीआई को आखिरकार अपना नया निदेशक मिल गया है. मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी रहे ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक बनाया गया है. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को दो साल के लिए सीबीआई प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है. वह तत्काल प्रभार से इस पद की जिम्मेदार संभालेंगे.
-शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है.
-ऋषि कुमार शुक्ला, मध्य प्रदेश पुलिस के प्रमुख थे. जब कांग्रेस ने राज्य में सरकार की कमान संभाली तो उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था.
-ऋषि कुमार शुक्ला वर्तमान में पुलिस आवास निगम के महानिदेशक के रूप में सेवारत हैं.
-शुक्ला ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी काम किया है.
-ऋषि कुमार शुक्ला आतंकवाद के खिलाफ अपने काम के लिए भी जाने जाते हैं.
दरअसल, पिछले दिनों सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना के बीच विवाद के बाद दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था. इसके बाद सरकार के इस फैसले को आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलटते हुए वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया था. वर्मा की नियुक्ति के चंद घंटों के भीतर उनका ट्रांसफर कर दिया गया. इस फैसले से नाराज वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. तभी से सीबीआई प्रमुख का यह पद खाली पड़ा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.