नॉर्थ ईस्ट में तैनात एक आईपीएस ऑफिसर का छोटा भाई हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है. हिजबुल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी. दरअसल बुरहान वानी की बरसी पर हिजहुल ने कई लोगों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये वही लोग हैं जो हाल फिलहाल में हिजबुल में शामिल हुए हैं. आईपीएस ऑफिसर का भाई शमशूल हक मेंगून भी उन्हीं में से एक है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उसका रैंक और हाथ में एके 47 भी नजर आ रही है.
मई में हुआ लापता
जानकारी के मुताबिक शमशूल 22 मई को जकूरा की कश्मीर यूनिवर्सिटी से लापता हो गया था, जिसके बाद जकूरा थाने में उसके परिवार वालों शिकायत दर्ज कराई थी. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक कॉलेज कैंपस से लापता होने के बाद शमशूल 25 मई को हिजबुल में शामिल हो गया था.
25 साल का शमशूल शोपियां जिले का रहने वाला था और बीयूएसएस का छात्र था. मगर बीच में ही उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. जानकारी के मुताबिक उसका भाई 2012 बैच का आईपीएस अधिकारी है और इस समय नॉर्थ इस्ट में तैनात है. हिजबुल ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें शमशूल का कोड नेम 'बुरहान सैनी' दिया गया है.
पिछले दो सालों में कश्मीर में पड़े लिखे युवाओं के आतंकी संगठन में शामिल होने के ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक इस साल 50 से ज्यादा युवा आतंकवादी संगठन में शामिल हो चुके हैं
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.