आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी मामला निर्णायक दौर में पहुंचता दिख रहा है. मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने सीजेएम कोर्ट को बताया कि मुलायम सिंह यादव ने माना है कि उन्होंने ही आईपीएस अफसर को फोन किया था. आवाज उन्हीं की है.
10 जुलाई, 2015 को आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मोबाइल से दी गई कथित धमकी के संबंध में दर्ज मामले में मुलायम सिंह यादव ने अपनी आवाज का नमूना देने से इनकार कर दिया है.
विवेचक सीओ बाजारखाला अनिल कुमार ने इस संबंध में सीजेएम लखनऊ कोर्ट में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में कहा कि वो 4 अगस्त, 2018 को मुलायम सिंह के 3/111, सुशांत गोल्फ सिटी, गोसाईं गंज स्थित आवास पर उनसे मिले. इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि यह उन्हीं की आवाज है पर वो अपनी आवाज का नमूना नहीं देना चाहते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने मात्र समझाने के लिए अमिताभ ठाकुर को ऐसा कहा था, जिसे उनके द्वारा अनावश्यक रूप से बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया.
बता दें कोर्ट ने 20 अगस्त, 2016 को विवेचक को मुलायम सिंह के आवाज़ का नमूना लेने का आदेश दिया था, जो अभी तक लंबित था. इस पर सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने विवेचक को शेष विवेचना पूरी कर पुलिस रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.