live
S M L

एयरसेल-मैक्सिस केस: 18 फरवरी तक बढ़ी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में सुनवाई की तारीख फिर से तय करने के बाद पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम की अंतरिम सुरक्षा की अवधि फिर से बढ़ा दी है

Updated On: Jan 28, 2019 03:10 PM IST

FP Staff

0
एयरसेल-मैक्सिस केस: 18 फरवरी तक बढ़ी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ सीबीआई और ईडी द्वारा एयरसेल मैक्सिस घोटाले के सिलसिले में दर्ज मामलों में गिरफ्तारी पर रोक की अवधि 18 फरवरी तक बढ़ा दी है. पहले अंतरिम सुरक्षा की तारीख 1 फरवरी थी. जिसे सोमवार को बढ़ा दिया गया.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में सुनवाई की तारीख फिर से तय करने के बाद पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम की अंतरिम सुरक्षा की अवधि फिर से बढ़ा दी है. यह मामला एयरसेल मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में कथित अनियमितता से जुड़ा है.

दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम 3,500 करोड़ रुपए के एयरसेल-मैक्सिस सौदे और 305 करोड़ रुपए के आईएनएक्स मीडिया मामले में एजेंसियों के जांच के दायरे में हैं. हालांकि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने इन तमाम आरोपों को झूठा बताया है. चिदंबरम का कहना है कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड में व्यापक विचार-विमर्श के आधार पर मंजूरी दी गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi