live
S M L

इंवेस्टर्स समिट में बोले अंबानी- उत्तराखंड को डिजिटल देवभूमि बनाएगा जियो

अंबानी ने कहा कि जियो के जरिए राज्य के हर एक नागरिक को अच्छी क्वालिटी की डिजिटल कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाएं मिल सकती हैं.

Updated On: Oct 07, 2018 04:43 PM IST

Bhasha

0
इंवेस्टर्स समिट में बोले अंबानी- उत्तराखंड को डिजिटल देवभूमि बनाएगा जियो

देहरादून में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड को जियो के जरिए डिजिटल देवभूमि बनाने की बात कही.

उन्होंने कहा उत्तराखंड को डिजिटल बनाने के लिए जियो पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जियो के जरिए राज्य के हर एक नागरिक को अच्छी क्वालिटी की डिजिटल कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाएं मिल सकती हैं.

अंबानी ने कहा कि राज्‍य सरकार की प्रो-बिजनेस पॉलिसी और जियो का निवेश मिलकर हाईटेक इंडस्‍ट्रीज की तरक्‍की के नए दरवाजे खोलेंगे. उन्होंने कहा कि इंवेस्टर्स समिट भविष्‍य में राज्‍य की तरक्‍की के लिए जमीन तैयार करेगी.

अंबानी ने वीडियो में कहा कि मुंबई में उन्होंने उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी. तब वे उत्‍तराखंड को लीडिंग स्‍टेट बनाने के उनके विजन से काफी प्रभावित हुए.

क्या है जियो की योजना?

दरअसल कंपनी की योजना जियो को राज्य के 2185 सरकारी स्‍कूलों और 200 से ज्‍यादा सरकारी कॉलेजों से अगले दो साल में जोड़ने की है. वहीं 100 से ज्‍यादा रिलायंस रिटेल स्‍टोर्स को उचित दामों पर चलाने और इनकी संख्‍या बढ़ाने की भी योजना बनाई जा रही है.

ये इंवेसर्ट्स समिट 7 और 8 अक्टूबर को चलेगा जिसमें देश विदेश से कंपनिया हिस्सा ले रही हैं. इंवेस्टर्स समिट में अबतक 70 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश किए जाने की बात सामने आई है. सरकार ने 12 सेक्टरों में निवेश की संभावनाएं तलाशने की कोशिश की है. सरकार का खास जोर फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, हॉर्टिकल्चर पर है. सरकार ने निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के साथ ही उन्हें सस्ती बिजली देने की बात कही है.

(डिस्क्लेमर: फ़र्स्टपोस्ट हिंदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi