पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. सीबीआई ने इंटरपोल से चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का आग्रह किया था.
Interpol issues Red Corner Notice against Mehul Choksi, on request of CBI pic.twitter.com/JLaSC5MZu2
— ANI (@ANI) December 13, 2018
13,000 करोड़ के पीएनबी घोटाले में मेहुल चोकसी की कंपनियों की ओर से 5,000 करोड़ के लोन डिफॉल्ट का केस सीबीआई देख रही है. भारत से भाग चुका चोकसी एंटीगा देश की नागरिकता ले चुका है. अब सीबीआई उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.
सीबीआई ने ही इंटरपोल से चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए आग्रह किया था, जिसे इंटरपोल ने मान लिया. इस नटिस का मतलब है कि अब इंटरपोल के 192 सदस्य देश अपनी सीमा में नजर आने वाले चोकसी को हिरासत में ले सकते हैं और उसे भारत को प्रत्यर्पित कर सकते हैं.
बता दें कि इंटरपोल इसके पहले घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ज्वैलर्स के मालिक और चोकसी के भतीजे नीरव मोदी के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है. इसके अलावा मोदी के भाई नीशाल, बहन पूर्वी जो बेल्जियन के नागरिक हैं, के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. साथ ही मोदी के करीबियों मिहिर भंसाली और आदित्य नानवती के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी है.
नीरव मोदी और चोकसी के केस की जांच सीबीआई और ईडी दोनों कर रहे हैं. सीबीआई ने 15 फरवरी को मोदी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था, जिसके बाद ईडी मनी लॉन्डरिंग के केस की जांच कर रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.