live
S M L

CBI के अंतरिम चीफ नागेश्वर राव ने कहा, 'सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे राजीव कुमार'

सीबीआई के अंतरिम चीफ एम नागेश्वर राव ने कहा, उनके (राजीव कुमार) खिलाफ सबूत हैं, इन सबूतों को नष्ट करने और न्याय में बाधा डालने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है

Updated On: Feb 03, 2019 09:52 PM IST

FP Staff

0
CBI के अंतरिम चीफ नागेश्वर राव ने कहा, 'सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे राजीव कुमार'

पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ घंटों में सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस आमने सामने हो गईं. इसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संघीय ढांचे के बचाव में धरने पर बैठ गईं. इसी बीच सीबीआई के अंतरिम निदेशक ने कहा कि कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार सबूतों से छेड़छाड़ कर रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.

उन्होंने कहा कहा, 'उन्होंने (राजीव कुमार) सभी सबूतों को जब्त कर लिया है, सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. वे सभी दस्तावेजों को सौंपने में हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं और बहुत सारे सबूत नष्ट हो गए हैं या गायब हो गए हैं.'

सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे राजीव कुमार

सीबीआई के अंतरिम चीफ एम नागेश्वर राव ने कहा, उनके (राजीव कुमार) खिलाफ सबूत हैं, इन सबूतों को नष्ट करने और न्याय में बाधा डालने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. सीबीआई के अंतरिम निदेशक ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इस चिट फंड मामले की जांच कर रहे हैं. वर्तमान में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से पहले पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक SIT का गठन किया गया था.'

गौरतलब है कि शनिवार की शाम सीबीआई का एक दल पूछताछ करने के लिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचा था. लेकिन कोलकाता पुलिस ने वारंट न होने को लेकर पांच सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद विवाद बढ़ा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की साजिश बताया और संघीय ढांचे की रक्षा के लिए धरने पर बैठ गईं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi