पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ घंटों में सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस आमने सामने हो गईं. इसके बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संघीय ढांचे के बचाव में धरने पर बैठ गईं. इसी बीच सीबीआई के अंतरिम निदेशक ने कहा कि कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार सबूतों से छेड़छाड़ कर रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
उन्होंने कहा कहा, 'उन्होंने (राजीव कुमार) सभी सबूतों को जब्त कर लिया है, सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. वे सभी दस्तावेजों को सौंपने में हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं और बहुत सारे सबूत नष्ट हो गए हैं या गायब हो गए हैं.'
सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे राजीव कुमार
सीबीआई के अंतरिम चीफ एम नागेश्वर राव ने कहा, उनके (राजीव कुमार) खिलाफ सबूत हैं, इन सबूतों को नष्ट करने और न्याय में बाधा डालने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. सीबीआई के अंतरिम निदेशक ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इस चिट फंड मामले की जांच कर रहे हैं. वर्तमान में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से पहले पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक SIT का गठन किया गया था.'
Interim CBI chief M Nageshwar Rao to ANI: They have taken charge of all the evidence, seized all the documents. They have not been cooperating with us in handing over all the documents and a lot of evidence has been destroyed or caused to disappear. https://t.co/c2bDy5ExAL
— ANI (@ANI) February 3, 2019
गौरतलब है कि शनिवार की शाम सीबीआई का एक दल पूछताछ करने के लिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचा था. लेकिन कोलकाता पुलिस ने वारंट न होने को लेकर पांच सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद विवाद बढ़ा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की साजिश बताया और संघीय ढांचे की रक्षा के लिए धरने पर बैठ गईं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.