live
S M L

कश्मीरी संस्कृति से प्रभावित विदेशी जोड़े ने झेलम किनारे रचाया ब्याह

अपनी शादी के मौके पर दूल्हे बाटा ने कहा, 'मै कश्मीरी संस्कृति से बहुत प्रभावित हुआ हूं, और इसे बहुत चाहता हूं. इसी के कारण मैं यहां जश्न मना रहा हूं'

Updated On: Jul 21, 2018 10:30 PM IST

FP Staff

0
कश्मीरी संस्कृति से प्रभावित विदेशी जोड़े ने झेलम किनारे रचाया ब्याह

कश्मीर की संस्कृति, वादियां और यहां के शानदार मौसम की वजह से इसे भारत का स्वर्ग कहा जाता है. दुनियाभर से जो भी यहां घूमने आता है वह यहीं के रंग में घुल जाता है. उसे यहां कि संस्कृति से प्यार हो जाता है. ऐसा ही एक मामला नजर आया जब पोलैंड के एक जोड़े ने यहां की संस्कृति से प्रभावित हो यहीं पर शादी रचाने का इरादा कर लिया.

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर की संस्कृति से आकर्षित हो कर पोलैंड के शादीशुदा जोड़े ने एक बार फिर से कश्मीर में शादी की. पोलैंड के इस जोड़े ने श्रीनगर से गुजरने वाली झेलम नदी के किनारे कश्मीरी रश्मों रिवाज में ब्याह रचाया. अपने ब्याह के मौके पर दूल्हे बाटा ने कहा, 'मै कश्मीरी संस्कृति से बहुत प्रभावित हुआ हूं, और इसे बहुत चाहता हूं. इसी के कारण मैं यहां जश्न मना रहा हूं.'

कश्मीर भारतीय और विदेशी सैलानियों की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां की झीलें, वादियां और संस्कृति लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यही कारण है कि पोलैंड का यह जोड़ा एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने को तैयार हो गए. और कश्मीर को अपनी सुनहरी यादों में बसा सके.

शादी के लिए खाना पकाते कश्मीरी शेफ

शादी के लिए खाना पकाते कश्मीरी शेफ

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi