live
S M L

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नहीं कर पाएंगे फोटोग्राफी, लगा बैन

जारी निर्देश के मुताबिक, पर्यटक स्वर्ण मंदिर के अंदर फोटोग्राफी नहीं कर सकेंगे

Updated On: Jan 09, 2019 09:34 PM IST

FP Staff

0
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नहीं कर पाएंगे फोटोग्राफी, लगा बैन

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की फोटो खींचने वाले लोगों को अब निराशा का सामना करना पड़ेगा. अधिकारियों के मुताबिक अब स्वर्ण मंदिर में फोटो खींचने पर बैन लगा दिया गया है.

एनडीटीवी के मुताबिक अब पर्यटक स्वर्ण मंदिर के अंदर फोटोग्राफी नहीं कर सकेंगे. मंदिर की गवर्निंग बॉडी ने कहा कि सदियों पुराने कॉम्प्लेक्स के भीतर सेल्फी और वीडियो शूट करने वाले दर्शकों ने दुनिया भर से तीर्थयात्रा करने वालों का अनादर किया.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव रूप सिंह ने कहा कि यह कोई छुट्टी मनाने की जगह नहीं है. यह एक धार्मिक जगह है जहां लोग प्रार्थना करने आते हैं और अपने दुखों का हल ढूंढने आते हैं.

सिंह ने कहा कि प्रतिनिधियों और वीआईपी के लिए आधिकारिक रूप से तस्वीरें लेने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा, हम जगह की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था करेंगे.

ये भी पढ़ें: किसान की 6 महीने की कमाई 490 रुपए, राहुल ने कसा PM पर तंज- जुमले, तेरे जुमले

ये भी पढ़ें: 'महागठबंधन का भविष्य नहीं' बयान पर लालू का पलटवार, नीतीश को कहा 'पलटू दगाबाज'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi