live
S M L

इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एमडी रंगनाथन का इस्तीफा

इंफोसिस में अपने 18 साल के कार्यकाल के दौरान, श्री रंगनाथ ने कंसल्टिंग, फाइनेंस, स्ट्रेटजी, रिस्क मैनेजमेंट और एम एंड ए के क्षेत्रों में सफल नेतृत्व दिया

Updated On: Aug 19, 2018 07:44 PM IST

FP Staff

0
इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एमडी रंगनाथन का इस्तीफा

शनिवार को इंफोसिस ने अपने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एमडी रंगनाथ के इस्तीफे की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रंगनाथ का इस्तीफा उसी दिन स्वीकार कर लिया है. और तत्काल प्रभाव से उनके उत्तराधिकारी की खोज शुरू कर रहा है. रंगनाथ पिछले तीन सालों से कंपनी के सीएफओ के रूप में काम कर रहे थे. रंगनाथ इस पद पर 16 नवंबर, 2018 तक काम करते रहेंगे.

इंफोसिस में अपने 18 साल के कार्यकाल के दौरान, श्री रंगनाथ ने कंसल्टिंग, फाइनेंस, स्ट्रेटजी, रिस्क मैनेजमेंट और एम एंड ए के क्षेत्रों में सफल नेतृत्व दिया. इंफोसिस भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस एक्सपोर्टर कंपनी है.

रंगनाथ ने कहा, 'इंफोसिस में पिछले 18 साल के सफल करियर जिसमें से पिछले 3 साल कंपनी के सीएफओ के रुप में काम करने के बाद अब मैं दूसरे क्षेत्रों में संभावनाओं को तलाश करना चाहता हूं.'

इंफोसिस के सीईओ सलील पारेख ने कहा: 'पिछले कुछ तिमाहियों में कंपनी की रणनीतिक दिशा को आकार देने के लिए रंगनाथ और मैंने बहुत बारीकी से काम किया है. मैं उनकी मजबूत वित्तीय कौशल, कंपनी के व्यवसाय की गहरी समझ और लगातार परिणाम देने की क्षमता की प्रशंसा करता हूं. कंपनी के सीएफओ के रूप में उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. और कंपनी के लिए मजबूत नेतृत्व प्रदान किया.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi