पर्यावरण संरक्षण के तहत भारतीय रेलवे ने गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन पर बोतल क्रशर लगाए हैं. जिससे स्टेशन परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया जा सके. रेलवे ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति इस मशीने में बोतल क्रश करेगा, उसका मोबाइल नंबर इसी मशीन में दर्ज करा लिया जाएगा. जिससे उस व्यक्ति को 5 रुपए का पेटीएम के वालेट में कैशबैक मिलेगा.
विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय रेलवे ने यह गो-ग्रीन के तहत यह कदम उठाया है. रेलवे ने घोषणा की है कि अब कुछ प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों को पर्यावरण के अनुकूल डिस्पोजल प्लेटों में खाना परोसा जाएगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 5 जून को आठ चुनिंदा शताब्दी और राजधानी ट्रेनों की नई दिल्ली से पर्यावरण-अनुकूल, बैगेज आधारित खाने की पैकेजिंग का परीक्षण शुरू किया है.
IRCTC started trial run of Bagasse based (fibrous remain after extracting sugarcane juice) packaging for meals in 08 Rajdhani Shatabdi trains on the occasion of #WorldEnvironmentDay #SolutionofPollution #BeatPlasticPollution pic.twitter.com/1ym04p1CPK
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 5, 2018
रेल मंत्री ने ट्विट किया था कि प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए एक छोटा सा कदम. भारतीय रेलवे ने दिल्ली के 4 शताब्दी और 4 राजधानी ट्रेनों में पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल पैकेजों का उपयोग करना शुरू कर दिया है. आने वाले महीनों में, भारतीय रेलवे का लक्ष्य सभी राजधानी, शताब्दी और दुरांटो ट्रेनों पर बैगेज आधारित पैकेजिंग शुरू करना है.
A Small Step to Beat Plastic Pollution: On #WorldEnvironmentDay, Indian Railways has started using fully biodegradable packages in 4 Shatabadi and 4 Rajadhani trains from Delhi, contributing towards a greener planet. pic.twitter.com/ILcwHN1wgK
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 5, 2018
इससे पहले मंगलवार को, रेलवे ने घोषणा की कि एयरलाइनों की तरह, अब यह बिना बुकिंग किए ट्रेनों में अतिरिक्त सामान ले जाने के लिए निर्धारित शुल्क के छह गुना तक जुर्माना लगाया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.