live
S M L

Indian Railway: 1 लाख से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन

इस साल रेलवे 1 लाख 31 हजार पदों और अगले साल 99 हजार पदों पर भर्तियां करेगा जबकि 2 सालों में रेलवे 4 लाख भर्तियां करने वाला है

Updated On: Jan 31, 2019 04:52 PM IST

FP Staff

0
Indian Railway: 1 लाख से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन

सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) इस साल की सबसे बड़ी भर्ती करने वाला है. खबर है कि रेलवे 2019-20 में 2 लाख 30 हजार पदों पर वैकेंसी निकालेगा. एनडीटीवी की खबर के अनुसार इस साल रेलवे 1 लाख 31 हजार पदों और अगले साल 99 हजार पदों पर भर्तियां करेगा जबकि 2 सालों में रेलवे 4 लाख भर्तियां करने वाला है. 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में रेलवे 1 लाख 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्तियां होंगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे 1 लाख 31 हजार पदों पर नोटिफिकेशन फरवरी या मार्च में जारी करेगा जबकि 99 हजार पदों के लिए मई-जून 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि साल 2018 में Railway Recruitment Board (RRB) ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के 60 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इसके अलावा पिछले साल ही ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भी वैकेंसी निकली थी. ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों ही भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है. ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आना है. ग्रुप डी का रिजल्ट फरवरी के मध्य में जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रेलवे में फिलहाल अभी कई वैकेंसी हैं, जिनके लिए आवेदन किया जा सकता है-

वेस्ट सेंट्रल रेलवे (Railway Recruitment 2019) पद का नाम: अपरेंटिस योग्यता: 12वी और ITI कुल पदों की संख्या: 1561 अनुभव: फ्रेशर आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09 फरवरी 2019 नोर्थेर्न रेलवे अपरेंटिस की भर्ती

वहीं नोर्थेर्न रेलवे (Northern Railway) ने हाल ही में अपरेंटिस के 1092 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. अब इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. आप इन पदों पर 31 जनवरी 2019, रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं और ITI पास होना अनिवार्य है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi