live
S M L

RRB: रेलवे में बंपर वैकेंसी, 26000 पद, ऐसे करें अप्लाई

मैट्रिक/आईआईटी के साथ एसएसएलसी/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

Updated On: Feb 05, 2018 12:24 PM IST

FP Staff

0
RRB: रेलवे में बंपर वैकेंसी, 26000 पद, ऐसे करें अप्लाई

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन के 26,502 पद के लिए नौकरियां निकाली हैं. आप आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता

मैट्रिक/आईआईटी के साथ एसएसएलसी/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के लिए कुछ छूट है. उम्र सीमा में ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी कैंडिडेट को पांच साल की छूट दी गई है.

कंप्यूटर ज्ञान भी जरूरी

चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. यह टेस्ट दो फेज में होगा. पहला कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट और दूसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन. पहले, दूसरे स्टेज के सीबीटी, कंप्यूटर एप्टीट्यूट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख, समय और स्थान आरआरबी तय करेगा. योग्य कैंडिडेट को इस बारे में सूचित भी करेगा.

आरआरबी सीबीटी का पहला स्टेज पार होने के बाद रेलवे/प्रोडक्शन यूनिट में अपडेटेड वैंकेसी टेबल जारी करेगा.

कैसे करें अप्लाई

-www.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

-वेबसाइट पर आरआरबी जोन को सेलेक्ट करना न भूलें.

-'अप्लाई फॉर सीईएन 01/2018' पर क्लिक करें.

-पूरी जानकारी देने के बाद अपने फोटो और दस्तखत की स्कैन कॉपी अपलोड करें.

-इसके बाद आपको आवेदन शुल्क चुकाना होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi