रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने प्रीमियम रेलगाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में बदलाव के संकेत दिए हैं उन्होंने सोमवार को कहा कि इसमें कुछ सुधार होगा जिससे यात्रियों और रेलवे दोनों को फायदा होगा.
लोहानी ने कहा कि फ्लेक्सी किराया ढांचा एयरलाइन जैसे प्रतिद्वंद्वी परिवहन क्षेत्र में तो काम करता है जहां निजी ऑपरेटर यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए कंपटीशन करते है. लेकिन जब रेलगाड़ियों की बात आती है तो रेलवे एकमात्र यात्री परिवहन सेवा संचालक है. इसलिए इसमें फ्लेक्सी फेयर प्रणाली यात्रियों के लिए उचित नहीं होगी.
लोहानी ने कहा, ‘कुछ क्षेत्रों में कुछ सुधार होगा जो यात्रियों और रेलवे दोनों के लिए लाभदायक होगा.’
रेलवे की फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के मुताबिक जैसे-जैसे सीटें भरती हैं, किराया भी बढ़ जाता है. कई बार ये किराया इतना बढ़ जाता है कि यात्रियों को दिक्कत हो जाती है. इससे पहले कई बार सरकार इसमें बदलाव करने के संकेत दे चुकी है. जिसके बाद अब लोहानी का ये बयान सामने आया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.