live
S M L

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रीमियम ट्रेनों के फ्लेक्सी फेयर में होगा बदलाव

लोहानी ने कहा, ‘कुछ क्षेत्रों में कुछ सुधार होगा जो यात्रियों और रेलवे दोनों के लिए लाभदायक होगा.’

Updated On: Mar 05, 2018 01:24 PM IST

Bhasha

0
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रीमियम ट्रेनों के फ्लेक्सी फेयर में होगा बदलाव

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने प्रीमियम रेलगाड़ियों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में बदलाव के संकेत दिए हैं  उन्होंने सोमवार को कहा कि इसमें कुछ सुधार होगा जिससे यात्रियों और रेलवे दोनों को फायदा होगा.

लोहानी ने कहा कि फ्लेक्सी किराया ढांचा एयरलाइन जैसे प्रतिद्वंद्वी परिवहन क्षेत्र में तो काम करता है जहां निजी ऑपरेटर यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए कंपटीशन करते है. लेकिन जब रेलगाड़ियों की बात आती है तो रेलवे एकमात्र यात्री परिवहन सेवा संचालक है. इसलिए इसमें फ्लेक्सी फेयर प्रणाली यात्रियों के लिए उचित नहीं होगी.

लोहानी ने कहा, ‘कुछ क्षेत्रों में कुछ सुधार होगा जो यात्रियों और रेलवे दोनों के लिए लाभदायक होगा.’

रेलवे की फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के मुताबिक जैसे-जैसे सीटें भरती हैं, किराया भी बढ़ जाता है. कई बार ये किराया इतना बढ़ जाता है कि यात्रियों को दिक्कत हो जाती है. इससे पहले कई बार सरकार इसमें बदलाव करने के संकेत दे चुकी है. जिसके बाद अब लोहानी  का ये बयान सामने आया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi