live
S M L

वेनेजुएला से भारत अपनी मुद्रा में खरीद सकता है कच्चा तेल: वेनेजुएला राजदूत

भारत में वेनेजुएला के राजदूत अगस्तो मोंटिएल ने कहा कि दोनों देश मिलकर अमेरिकी प्रतिंबधों से बचने का रास्ता निकालेंगे

Updated On: May 23, 2018 02:08 PM IST

FP Staff

0
वेनेजुएला से भारत अपनी मुद्रा में खरीद सकता है कच्चा तेल: वेनेजुएला राजदूत

अब वेनेजुएला कच्चे तेल की आपूर्ति के पैसे भारतीय मुद्रा में लेगा. बुधवार को भारत में वेनेजुएला के राजदूत अगस्तो मोंटिएल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से दोनों देशों को अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधो से बचा जा सकेगा.

भारत में वेनेजुएला के राजदूत अगस्तो मोंटिएल ने कहा कि अमेरिका के प्रतिबंध से उनके देश में कच्चे तेल का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है. उन्होंने अमेरिका को वेनेजुएला के घरेलू मामलों में दखल देने के लिए अमेरिका की आलोचना की.

अगस्तो मोंटिएल कहते हैं कि वेनेजुएला चाहता कि भारत हमसे तेल खरीदे और इसका भुगतान भारतीय मुद्रा में ही करे. इस प्रक्रिया से प्राप्त भारतीय मुद्रा से वेनेजुएला भारत से खाने की चीजें और दवाऐं खरीद सकता है. वेनेजुएला ने इसी प्रकार की व्यवस्था तुर्की , चीन और रूस के साथ भी की हुई है.

एक प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए मोंटिएल ने कहा, ‘भारत और वेनेजुएला अमेरिकी प्रतिंबधों से बचने का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi