पाकिस्तान द्वारा लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाक सेना लगातार सीमा से सटे गांवों और सेना की चौकियों को निशाना बना रहा है. हालांकि भारतीय सेना ने शनिवार को पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. सेना ने गोलीबारी से 2 पाक सैनिकों को ढेर कर दिया है, वहीं कई अन्य के घायल होने की खबर है.
सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सेना ने जवाबी कार्रवाई पाकिस्तानी सेना के कई पोस्ट क्षतिग्रस्त किए हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए पाकिस्तानी सैनिक एलओसी पर तैनात 24 फ्रंटियर फोर्स यूनिट के हैं. वहीं पाकिस्तानी अखबार डॉन का ने आरोप लगाया है कि इंडियन आर्मी की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच नागरिक मारे गए हैं. अखबार ने लिखा है कि करीब 10 लोग घायल भी हुए हैं.
शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टरबॉय बुरहान वानी की मौत की पहली एनिवर्सरी थी. इस मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलीबारी की. निशाने पर भारत के रिहायशी इलाके थे. इसमें छुट्टी पर घर आए एक भारतीय जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि भारत ने इसी के जवाब में नियंत्रण रेखा पर यह कार्रवाई की.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.