राजस्थान पुलिस ने एक आर्मी जवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये जवान पाकिस्तान की आइएसआई की तरफ से हनीट्रैप में फंसाया गया था, जिसके बाद ये भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी महिला एजेंट के जाल में फंसकर जवान ने वाटस्ऐप के जरिए सेना से जुड़ी कुछ खुफिया जानकारी भेजी थी, जिसके बाद उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जवान को राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान हरियाणा के रहने वाले सोमवीर के तौर पर की गई है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोमवीर फेसबुक पर 'अनीका चोपड़ा' नाम की एक महिला से लगातार बात कर रहा था और सेना से जुड़ी खुफिया जानकारियां भेज रहा था.
Indian Army jawan arrested by Rajasthan Police after he was allegedly found to be virtually honey trapped by Pakistan-based ISI operatives on social media and passing critical military information to them
Read @ANI story | https://t.co/yvD3N8JqjK pic.twitter.com/uk90upOaBH— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2019
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्र ने बताया की सोमवीर को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले सेना और पुलिस को जानकारी मिली थी कि सोमवीर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेज रहा है, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम और मिलिटरी इंटेलिजेंस के कुछ अधिकारी उस पर नजर रख रहे थे.
वहीं जब सोमवीर से इस बारे में पूछा गया तो उसने एक महिला एजेंट के संपर्क में होने की बात स्वीकारी और ये भी स्वीकार किया की उसने पाकिस्तान कुछ खुफिया जानकारी भी भेजी है. बताया जा रहा है कि इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए जवान को एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है.
Army is providing all assistance to civilian authorities in the investigation related to the Army jawan who was arrested by Rajasthan Police: Defence PRO Col Sambit Ghosh https://t.co/tky9btyMck
— ANI (@ANI) January 13, 2019
ADG के मुताबिक इस मामले को लेकर जयपुर में केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जवान को जानकारी भेजने के बदले में पाकिस्तान की तरफ से कुछ पैसे भी दिए गए थे. फिलहाल मामले को लेकर जांच जारी है. सेना भी पुलिस की जांच में हर संभव मदद कर रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद अन्य जवानों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच भी हो रही है ताकि ये पता चल सके की महिला एजेंट जानकारी पाने के लिए अन्य जवानों के संपर्क में भी थी या नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.