live
S M L

नेशनल जियोग्राफिक बी कॉन्टेस्ट: भारत के छात्र प्रणय ने जीता पुरस्कार

वराडा ने इस प्रतियोगिता को जीतने के तुरंत बाद ही बताया कि वह इसे जीतने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे

Updated On: May 18, 2017 07:17 PM IST

FP Staff

0
नेशनल जियोग्राफिक बी कॉन्टेस्ट: भारत के छात्र प्रणय ने जीता पुरस्कार

भारतीय-अमेरिकी 14 साल के एक छात्र प्रणय वराडा नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता के विजेता बने हैं. इस समुदाय के छात्रों का प्रतियोगिता में दबदबा बरकरार रहते हुए वराडा को 50,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार मिला है.

वराडा ने इस प्रतियोगिता को जीतने के तुरंत बाद ही बताया कि वह इसे जीतने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे. पिछले एक दशक से इस प्रतियोगिता में भारतीय-अमेरिकी समुदाय का दबदबा रहा है. टेक्सास में रहनेवाला यह छात्र आठवीं कक्षा में पढ़ता है.

कुनलुन पहाड़ की पहचान करके जीता कॉन्टेस्ट

नेशनल जियोग्राफिक के ट्विटर से

नेशनल जियोग्राफिक के ट्विटर से

प्रणय ने बताया कि बहुत समय से इसे करते रहने के बाद अब मिली जीत से संतुष्टि महसूस हो रही है. वराडा पिछले साल इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कुनलुन पहाड़ की पहचान करके यह प्रतियोगित जीत ली.

परिणाम के तौर पर उन्हें स्कॉलरशिप में 50,000 अमेरिकी डॉलर और अन्य पुरस्कार मिले. इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर भी भारतीय-अमेरिकी वेदा भट्टारम का कब्जा रहा.

pranay

भट्टारम को भी छात्रवृति में 10,000 अमेरिकी डॉलर मिले. इस साल प्रतियोगिता के अंतिम दस में से छह भारतीय-अमेरिकी ही थे. पिछले साल इस प्रतियोगिता को फ्लोरिडा की रिशि नायर ने जीता था.

न्यूज़ 18 साभार

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi