भारत के मेट्रो सिटीज के एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट यानी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सुरक्षा के लिहाज से बेहतर है. इतना ही नहीं इन भारतीय शहरों के एयरपोर्ट दुबई और फ्रैंकफर्ट जैसे शहरों के एयरपोर्ट से भी अधिक सुरक्षित हैं.
अंतरराष्ट्रीय संस्था 'एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल' ने 2016 में दुनिया भर के एयरपोर्टों का अध्ययन किया और पाया कि भारतीय एयरपोर्ट सुरक्षा के मानकों में दूसरे देश के एयरपोर्ट से कहीं बेहतर हैं.
अंतरराष्ट्रीय एजेंसी 'एसीआई' ने एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी रेटिंग के तहत चार सुरक्षा के मानक तय किए. ये थे सुरक्षा बलों का व्यवहार, पुख्ता तरीके से सुरक्षा जांच, वेटिंग टाइम और सुरक्षा की भावना.
इन चारों पैमानों पर देश के 6 सबसे बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलोर के एयरपोर्ट खरे उतरे. तकरीबन सभी एयरपोर्ट ने हर पैमाने पर करीब 4.5 अंक से ज्यादा ही हासिल किया. जबकि अमेरिका का डलास, लंदन का हीथ्रो, दुबई और फ्रैंकफर्ट के एयरपोर्ट इन भारतीय एयरपोर्ट्स से पीछे रहे.
बावजूद इसके इन एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा उठानेवाली सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स सुरक्षा की व्यवस्था को और पुख्ता बनाने की तैयारी कर रही है.
आतंकी गतिविधियों से बचाने के लिए भी बनी योजना
हवाईअड्डों पर आतंकवाद रोधी कवच को और मजबूत बनाने के लिए एक बड़ी योजना जल्द लागू की जाएगी, जिसमें स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे लगाना, बख्तरबंद वाहनों का इस्तेमाल करना और हवाईअड्डों की परिधि में सुरक्षा बाड़ लगाना शामिल होगा.
सीआईएसएफ को देश के 59 नागरिक हवाईअड्डों पर सशस्त्र कवच उपलब्ध कराने का काम दिया गया है और उसने इन हवाईअड्डों पर सुरक्षा उपकरण और ढांचागत निर्माण की कार्य योजना तैयार करनी शुरू कर दी है.
सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया कि इस योजना के लागू होने के बाद देश के हवाईअड्डे और ज्यादा सुरक्षित होंगे. सीआईएसएफ ने योजना पर अमल के लिए एक खाका तैयार किया है और रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है.
जिसमें कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे बड़े हवाईअड्डों को घुसपैठ का पता लगाने वाली प्रणाली या हवाईअड्डे की परिधि में बाड़ लगाने से लैस होने चाहिए.
इसके अलावा जल्द ही देश के सभी छोटे बडे सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को सौंपा जा सकता है और सीआईएसएफ छोटे एयरपोर्ट्स पर एयरपोर्ट सिक्योरिटी की जगह एयरक्राफ्ट सिक्योरिटी देने पर विचार कर रही है मतलब जब एयरक्राफ्ट पहुंचेगा तब सुरक्षा दी जाए.
साभार: न्यूज़ 18 हिंदी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.