live
S M L

अरुणाचल प्रदेश: एमआई-17 की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 16 लोग सुरक्षित

भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि दोपहर को यह हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था जब उसे उतरना पड़ा. उसमें सवार सभी 16 लोग सुरक्षित हैं

Updated On: Oct 11, 2018 08:25 PM IST

FP Staff

0
अरुणाचल प्रदेश: एमआई-17 की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 16 लोग सुरक्षित

अरुणाचल प्रदेश में तूतिंग के पश्चिम में गुरुवार को एक एमआई हेलीकॉप्टर को उतरना पड़ा और उसमें सवार सभी 16 लोग सुरक्षित हैं.

भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि दोपहर को यह हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था जब उसे उतरना पड़ा. उसमें सवार सभी 16 लोग सुरक्षित हैं.

मौसम के बदलते हालात के चलते अरुणाचल प्रदेश में इस चॉपर को उतारा गया था और इससे पहले भी पहाड़ी राज्यों में इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं. अक्टूबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश में MI-17 V5 हेलीकॉप्टर क्रैश में सात रक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. 2011 में मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य लोग भी पहाड़ी राज्य में चॉपर क्रैशन में मारे गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi