राफेल पर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच जारी शब्दों की जंग और तकरार के बीच पहला राफेल विमान सितंबर में भारत को मिल जाएगा. वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि: राफेल कार्यक्रम अपने तय समय पर चल रहा है. इस साल सितंबर में पहला राफेल विमान मिल जाएगा. फ्रांस में ये डिलीवरी होगी और उसके बाद उसे भारत वापस लाया जाएगा.
Indian Air Force official: Rafale programme on schedule and first aircraft to be delivered in September this year. The delivery to take place in France and the aircraft would be brought back to India. pic.twitter.com/1kXYuM8tjD
— ANI (@ANI) February 12, 2019
राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर विपक्ष और खासकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस सौदे को लेकर बीजेपी, केंद्र सरकार, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. आरोपों- प्रत्यारोपों का ये सिलसिला चुनावी सरगर्मी में और तेज होता जा रहा है.
उधर अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी एक खबर के बाद कांग्रेस ने फिर में से सरकार को घेर लिया है. एक तरफ राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर शुक्रवार को फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जो नए तथ्य सामने आए हैं उनसे यही लगता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस विमान सौदे में 'बिचौलिए' की तरह काम किया.
ये भी पढ़ें: राफेल सौदे में PMO ने बिचौलिए की तरह काम किया: कांग्रेस
पार्टी ने अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ की एक खबर की पृष्ठभूमि में यह भी आरोप लगाया कि इस विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने फ्रांस के साथ समानांतर बातचीत कर रक्षा मंत्रालय के पक्ष को कमजोर किया.
वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारण ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निहित स्वार्थ से जुड़े तत्वों के हाथों में खेल रहा है.
ये भी पढ़ें: वायुसेना की जरूरत को नकार कर मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया: चिदंबरम
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.