live
S M L

Airforce का फाइटर प्लेन जगुआर UP में क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट

हादसे के बाद पायलट को पैराशूट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं

Updated On: Jan 28, 2019 02:26 PM IST

FP Staff

0
Airforce का फाइटर प्लेन जगुआर UP में क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट

उत्तर प्रदेश में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है. हादसा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का है. हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. जानकारी क मुताबिक भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान ने गोरखपुर एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी. हादसे के बाद पायलट को पैराशूट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं. वहीं इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

इससे पहले गुजरात के कच्छ में भी एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान के पायलट एयर कोमोडोर संजय चौहान की मौत हो गई हैं. बताया जा रहा है कि विमान रूटीन ट्रेनिंग के लिए जामनगर एयरबेस से उड़ा था. लेकिन थोड़ी दूर जाकर ही पास के मुंद्रा के खेत में जाकर क्रैश हो गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi