live
S M L

भारत ने दूसरे इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

कम ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए एडवांस एयर डिफेंस को विकसित किया गया है

Updated On: Mar 01, 2017 05:19 PM IST

IANS

0
भारत ने दूसरे इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने बुधवार को एडवांस एयर मिसाइल (एएडी) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह टू टीयर इंटरसेप्टर मिसाइल प्रणाली का दूसरा स्तर है, जो दुश्मनों के बैलिस्टिक मिसाइलों को तबाह कर सकता है. अधिकारियों ने कहा कि, ‘यह परीक्षण ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप के निकट सुबह 10.15 के आसपास किया गया.’

एएडी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का हिस्सा है, जिसे रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हैदराबाद की रिसर्च सेंटर इमारात (आरसीआई) के साथ मिलकर विकसित किया है.

इस परीक्षण से एक महीने पहले भारत ने 11 फरवरी को पृथ्वी डिफेंस व्हीकल (पीडीवी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया था.

पीडीवी दुश्मनों की बैलिस्टिक मिसाइल को पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचने से पहले ही उन्हें आसमान में ही नष्ट करने में सक्षम है.

7.5 मीटर लंबी एएडी सिंगल स्टेज सॉलिड रॉकेट प्रोपेल्ड गाइडेड मिसाइल है, जो नेविगेशन सिस्टम से लैस है.

ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस और कम ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए एडवांस एयर डिफेंस को विकसित किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi