live
S M L

भारत ने पाकिस्तान को भेजा 'नोट वर्बल', जानिए आखिर क्या है वजह

सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान को 'नोट वर्बल' भेजा है.

Updated On: Feb 08, 2019 09:58 PM IST

FP Staff

0
भारत ने पाकिस्तान को भेजा 'नोट वर्बल', जानिए आखिर क्या है वजह

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर इस्लामाबाद में रैली का नेतृत्व किया. जिसको लेकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत सख्ती से पेश आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारत ने इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को 'नोट वर्बल' भेजा है.

सूत्रों के मुताबिक भारत के जरिए पाकिस्तान को भेजे गए नोट वर्बेल में लिखा है, 'चरमपंथी और आतंकवादी तत्वों के जरिए भारत के खिलाफ हिंसा और आतंक को खुले तौर से प्रचारित करने और बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के जरिए नियंत्रित क्षेत्र के निरंतर इस्तेमाल पर मंत्रालय अपना मजबूत विरोध दर्ज करता है.'

वहीं भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद की रैली के बारे में इस नोट वर्बल के जरिए जानकारी भी मांगी है. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान में ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाया गया था. जिसका विरोध करते हुए हाफिज सईद ने विरोधी रैली निकाली.

क्या होता है नोट वर्बल

राजनयिकों के संवाद का एक बिना हस्ताक्षर और कम औपचारिक तरीके को 'नोट वर्बल' कहा जाता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi