live
S M L

भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 5 सैनिक, 12 बंकर भी किए नष्ट

भारतीय सेना ने पिछले तीन से चार दिनों में पाकिस्तान के पांच सैनिक मार गिराए हैं. साथ ही पाकिस्तान के 12 बंकर भी नष्ट कर दिए हैं

Updated On: Jan 17, 2019 02:39 PM IST

FP Staff

0
भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 5 सैनिक, 12 बंकर भी किए नष्ट

पाकिस्तान द्वारा बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने पिछले तीन से चार दिनों में पाकिस्तान के पांच सैनिक मार गिराए हैं. साथ ही पाकिस्तान के 12 बंकर भी नष्ट कर दिए हैं. भारतीय सेना ने एलओसी के पास पुंछ सेक्टर और राजौरी में जवाबी फायरिंग की. भारत की ओर से जवाबी फायरिंग जनरल बिपिन रावत के बयान के बाद की गई है.

सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए रावत ने कहा था कि हमने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और उन्हें भारी नुकसान भी पहुंचाया है. मैं उन्हें चेतावनी देता चाहता हूं कि अगर घुसपैठ का प्रयास किया गया, तो इससे सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना रहे.'

वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान रेंजर्स के स्नाइपरों की ओर से की गई फायरिंग में बीएसएफ का एक सहायक कमांडेंट शहीद हो गया था. पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले में एलओसी) के पास फायरिंग करके और गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने मजबूती से पलटवार किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi