साल 1971 में हुए लोंगेवाला युद्ध के हीरो और महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का निधन हो गया. उन्होंने शनिवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 78 वर्षीय कुलदीप सिंह कैंसर से पीड़ित थे. 1971 में हुए भारत पाक युद्ध में (लोंगेवाला चेकपोस्ट पर) सेक्टर 33 चंडीगढ़ के रहने वाले ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने एक अहम भूमिका निभाई थी.
Punjab: Brigadier #KuldipSinghChandpuri (retd), who is known as hero of the historic 1971 battle of Longewala, dies in Mohali.
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 17, 2018
साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर इन्हीं पर बनी है. इनके किरदार को सनी देओल ने निभाया था. चांदपुरी ने अपने 90 साथी सैनिकों के साथ मिलकर पाकिस्तान के 2000 सैनिकों का मुकाबला किया था और उन्हें खदेड़ दिया था. उस वक्त लोंगेवाला चेकपोस्ट पर कुलदीप सिंह चांदपुरी को मिलाकर सिर्फ 90 जवान तैनात थे.
उस समय कंपनी के 29 जवान और लेफ्टिनेंट धर्मवीर इंटरनेशनल बॉर्डर की पैट्रोलिंग पर थे. देर शाम उन्हीं से जानकारी मिली थी कि दुश्मन के बहुत सारे टैंक एक पूरी ब्रिगेड के साथ लोंगेवाला पोस्ट की तरफ बढ़ रहे हैं. दुश्मन के उस ब्रिगेड में 2 हजार से ज्यादा जवान मौजूद थे. कुलदीप चांदपुरी ने उस वक्त मदद मांगी पर उन्हें कोई मदद नहीं मिली थी. कंपनी के जवान दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार थे. अपने 90 जवानों के साथ उस वक्त ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी सारी रात लड़ते रहे और दुश्मनों को खदेड़ दिया था. देखें वीडियो-
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.