भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाले समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भारत की तरफ से रविवार 3 मार्च से समझौता एक्सप्रेस फिर शुरू करने की बात कही गई है.
Samjhauta Express services to resume from India from March 3. pic.twitter.com/jVCpJsMtK1
— ANI (@ANI) March 2, 2019
भारत की तरफ से यह घोषणा भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई और पाकिस्तान से वापसी के एक दिन बाद हुई है.
इससे पहले बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों को जोड़ने वाले समझौता एक्सप्रेस का परिचालन रोक दी थी. भारत ने बीते 28 फरवरी को इस ट्रेन की सेवाएं रद्द करने का ऐलान किया था.
समझौता एक्सप्रेस हर हफ्ते भारत से रविवार और बुधवार को पाकिस्तान के लिए रवाना होती है. जबकि यह पाकिस्तान से सोमवार और गुरुवार को भारत के लिए रवाना होती है. समझौता एक्सप्रेस में छह स्लीपर डिब्बे और एक एसी 3 टियर कोच है. इस रेल सेवा की शुरुआत शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई, 1976 को की गई थी.
बता दें कि 14 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों को ले जा रहे काफिले पर आतंकवादी हमला (Pulwama Terror Attack) हुआ था. इस फिदायीन हमले को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक स्थानीय (कश्मीरी) आतंकवादी ने अंजाम दिया था. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने अपनी तरफ से समझौता एक्सप्रेस सेवा रद्द करने की घोषणा की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.