live
S M L

GCI में 16 अंक ऊपर 39वें पायदान पर भारत

जीसीआई ने भारत को पाकिस्तान और चीन से मुकाबला करने का मौका दिया है.

Updated On: Nov 16, 2016 04:03 PM IST

Pratima Sharma Pratima Sharma
सीनियर न्यूज एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
GCI में 16 अंक ऊपर 39वें पायदान पर भारत

कुछ दिनों पहले ही नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को मुकाबले के लिए ललकारा था. यह मुकाबला सीमा पर नहीं बल्कि गरीबी और अशिक्षा के फ्रंट पर होना था.

इस बीच ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस इंडेक्स यानी जीसीआई ने भारत को टक्कर का एक मौका जरूर दे दिया है.

वैसे ये अलग बात है कि ये वो पैमाने नहीं हैं जिन पर प्रधानमंत्री मुकाबला करना चाहते थे.

GCI  इन मोर्चों पर चीन और पाकिस्तान के साथ भारत की तुलना की है-

  • संस्थान
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • मैक्रो इकनॉमिक एनवॉयरमेंट
  • स्वास्थ्य एवं प्राथमिक शिक्षा
  • उच्च शिक्षा एंव प्रशिक्षण
  • बेहतर गुड्स मार्केट
  • बेहतर लेबर मार्केट
  • फाइनेंशियल मार्केट डिवेलपमेंट
  • टेक्नोलॉजी के लिए रेडी
  • मार्केट साइज
  • बिजनेस करने की सहूलियतें एवं इनोवेशन
जीसीआई ने इन पैमानों पर दुनिया भर के 138 देशों की लिस्टिंग तैयार की है. इसमें इंडिया 16 पायदान उछलकर 39वें नंबर पर पहुंच गया है.

पाकिस्तान 122वें और चीन 28वें नंबर पर है.

इंडेक्स ने बिजनेस करने में आने वाली 16 समस्याओं की लिस्ट तैयार की है. इसी के आधार पर सभी देशों की रैंकिंग की है. जीसीआई के ये 16 पैमाने हैं-

  1. टैक्स रेगुलेशन
  2. भ्रष्टाचार
  3. टैक्स रेट्स
  4. खराब जन स्वास्थ्य
  5. महंगाई
  6. अपराध और चोरी
  7. इनोवेशन की कमी
  8. मजदूरों के लिए खराब माहौल
  9. अस्थिर सरकार
  10. फॉरेन करेंसी रेगुलेशंस
  11. प्रतिबंधित लेबर रेगुलेशंस
  12. अपर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर
  13. नीतिगत अस्थिरता
  14. बेअसर सरकारी ब्यूरोक्रेसी
  15. लोन मिलने में आसानी
  16. अपर्याप्त शिक्षित कामगार
इंडिया में कारोबार करने की तीन सबसे बड़ी समस्याओं में टैक्स रेगुलेशंस, करप्शन और टैक्स रेट्स हैं.

चीन में कारोबार करने की तीन समस्याओं में लोन मिलने में मुश्किल, पॉलिसी में अस्थिरता और कमजोर सरकारी ब्यूरोक्रेसी है.

पाकिस्तान में तीन सबसे बड़ी समस्याएं भ्रष्टाचार, क्राइम व चोरी और टैक्स रेट्स हैं.

इंडिया में चीन के मुकाबले सरकारी ब्यूरोक्रेसी और फाइनेंसिंग चीन से बेहतर है.

पाकिस्तान की बात करें तो वह लेबर रेगुलेशंस, इनोवेशन की क्षमता और पब्लिक हेल्थ के मामले में बेहतर है.

इस इंडेक्स में इंडिया ने जिस तरह छलांग लगाई है वह बेहतरीन है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi