live
S M L

आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए साथ आए भारत-ईरान, करेंगे सहयोग

ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान के सुरक्षाबलों पर आत्मघाती बम हमले के गुनहगारों का सहयोग करने का आरोप लगाया है.

Updated On: Feb 17, 2019 10:02 PM IST

Bhasha

0
आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए साथ आए भारत-ईरान, करेंगे सहयोग

पिछले दिनों हुए हमलों की मार झेलने के बाद भारत और ईरान आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए आपस में करीबी सहयोग करने पर राजी हुए हैं. इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान के उप विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची से बातचीत की.

स्वराज और अरागची के बीच ऐसे समय में मुलाकात हुई है जब कुछ ही घंटे पहले ईरान के मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश अल अदल का जिक्र करते हुए कहा था कि पाकिस्तान को इन आतंकवादी संगठनों को पनाह देने की कीमत चुकानी होगी और बेशक यह कीमत बहुत बड़ी होगी.

ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान के सुरक्षाबलों पर आत्मघाती बम हमले के गुनहगारों का सहयोग करने का आरोप लगाया है. इस हमले में उसके 27 सैनिक शहीद हो गए. भारत ने भी पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.

बुल्गारिया की यात्रा पर जा रहीं सुषमा को कुछ देर तेहरान में रूकीं और उन्होंने उपविदेश मंत्री अरागची से मुताकात की. साथ ही उनके साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. दोनों देश इस क्षेत्र में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए घनिष्ठ सहयोग करने पर राजी हुए. अरागची ने ट्वीट किया, 'ईरान और भारत ने पिछले कुछ दिनों में आतंकवाद हमलों की मार झेली है. जिनमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ तेहरान में मुलाकात के दौरान हम आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए आपस में सहयोग पर राजी हुए. अब बहुत हो गया.'

ईरान में हजारों लोगों ने इन शहीद सैनिकों के अंतिम संस्कार में बदला लेने की मांग की. ये सैनिक आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में शहीद हुए हैं. ईरान ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों की मदद करने का आरोप लगाया है. उधर, जम्मू कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के एक आत्मघाती बम हमलावर के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi