बीजेपी महा सचिव राम माधव ने कहा कि गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में भारत का दावा पाकिस्तान की तुलना में कहीं अधिक मजबूत है, क्योंकि ब्रिटिश सेना के दो धोखेबाज अधिकारियों ने इसे पाकिस्तानी सेना के हवाले कर दिया था.
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह अफगानिस्तान और मध्य एशिया के लिए एक संपर्क उपलब्ध कराता है. चीन का बेल्ट रोड इस क्षेत्र से गुजरता है. भारत ने बेल्ट रोड का विरो किया है . ये चीन और पाकिस्तान को भी जोड़ता है. लेकिन एक और बात का हमें ध्यान रखना होगा कि ये भारत और अफगानिस्तान के बीच की भी अहम कड़ी है.
Gilgit-Baltistan is of a great significance for us. Today Belt & Road initiative and CPEC passes through that region. It is the link between Pakistan and China but please remember that it is a crucial link for India with Afghanistan and Central Asia: Ram Madhav, BJP (25.10.2018) pic.twitter.com/FWxjRloUIf
— ANI (@ANI) October 25, 2018
बीजेपी के महा सचिव माधव ने एक पुस्तक 'गिलगित बाल्टिस्तान और मानवाधिकार उल्लंघन की अनगनित गाथा' के लोकार्पण के मौके पर कहा कि हालांकि यह क्षेत्र पाकिस्तान के नियंत्रण में है. लेकिन भारत का मानना है कि गिलगित-बाल्टिस्तान जम्मू कश्मीर राज्य का एक हिस्सा है. वहां जो भी हो रहा है हमें उसे समझने की जरूरत है. हमें समझना होगा कि कैसे पाकिस्तान ने अवैध रूप से रणनीति बनाकर अहम भौगोलिक यूनिट अपने कब्जे में कर ली. कैसे वो मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं, कैसे वहां शियाओं को निशाना बनाकर उन पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं.
It's important we understand what's happening there; how Pakistan took over the strategically important geographical unit,illegally; how they're indulging in human rights violation there,how Shia population there has been subjected to innumerable atrocities: R Madhav, BJP (25.10) pic.twitter.com/h55lEN1s4K
— ANI (@ANI) October 25, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.