live
S M L

भारत म्यांमार सीमा पर भूकंप का तेज झटका, कोई हताहत नहीं

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप 12 बजकर 17 मिनट पर 35 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया

Updated On: Jan 07, 2018 03:30 PM IST

Bhasha

0
भारत म्यांमार सीमा पर भूकंप का तेज झटका, कोई हताहत नहीं

भारत म्यांमार सीमा पर मणिपुर में रविवार दोपहर बाद भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 आंकी गई है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप 12 बजकर 17 मिनट पर 35 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया. इसके अनुसार भूकंप का केंद्र भारत म्यांमार सीमा पर मणिपुर था.

जिन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, उसके आसपास दो लाख से अधिक की जनसंख्या है. हालांकि इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पृथ्वी के ऊपरी सतह से 35 किमी अंदर इसका केंद्र था.

जानकारी के मुताबिक साल 2016 में भी भारत-म्यांमार इलाके में भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर उस वक्त इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई थी. इससे कुल 11 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi