live
S M L

PoK में जैश के आतंकी ठिकानों पर IAF का हमला, जानिए अब तक की जरूरी बातें

IAF ने PoK में मंगलवार की रात पीओके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों और कंट्रोल रूम पर 1000 किलो बम गिराए हैं और इन ठिकानों को बरबाद कर दिया है.

Updated On: Feb 26, 2019 11:30 AM IST

FP Staff

0
PoK में जैश के आतंकी ठिकानों पर IAF का हमला, जानिए अब तक की जरूरी बातें

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग के साथ ही भारत ने आतंकियों पर पहली कार्रवाई कर दी है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मंगलवार की रात पीओके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों और कंट्रोल रूम पर 1000 किलो बम गिराए हैं और इन ठिकानों को बरबाद कर दिया गया है.

इस पूरी कार्रवाई के बारे अब जो जरूरी बातें पता चली हैं, वो ये रहीं-

- वायुसेना के विमानों ने बीती रात LoC के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए.

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों की मौत हो गई.

-  26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया.

- पीओके स्थित बालाकोट और चकोटी में जैश के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के लेजर गाइडेड बम दागे.

- ये ऑपरेशन 21 मिनट तक चला, जिसमें 5 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया.

- यह ऑपरेशन भारतीय थल सेना और एयरफोर्स का वेल कॉर्डिनेटेड हमला था. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट एयरफोर्स से शेयर किए गए थे, जिसके बाद ये ऑपरेशन चलाया गया.

- भारतीय सेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में बालाकोट में बॉर्डर क्रॉस किया और यहां पर 1000 किलो के बम गिराए.

- हालांकि, पाकिस्तान ने उसके थोड़ी देर बाद ही बयान दिया कि भारतीय सेना की ओर से एलओसी क्रॉस करने का आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तानी सेना की ओर से विरोध के बाद जल्द ही ये एयरक्राफ्ट लोड गिराकर चले गए और कोई नुकसान नहीं हुआ.

- लेकिन इसके बाद भारत में उच्चस्तरीय सूत्रों ने बताया कि भारत ने पीओके में कई आतंकी कैंपों पर बम बरसाकर बड़ी तबाही की गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi