सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) दो दिनों के पाकिस्तान दौरे पर हैं. इस दौरे के बाद मोहम्मद बिन सलमान भारत के दौर पर आएंगे. जहां कई अहम करार किए जा सकते हैं.
प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पहली बार भारत का दौरा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि सलमान की यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब 5 एमओयू पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. वहीं रणनीतिक साझेदारी परिषद बनाने के तौर तरीकों पर भी काम किया जाएगा. साथ ही भारत और सऊदी अरब रक्षा सहयोग को गहरा करने और संयुक्त नौसेना अभ्यास जल्द ही आयोजित करेंगे.
Sources: Talks on investment of $44 billion by Saudi Aramco & Abu Dhabi National Oil Company (ADNOC) in Ratnagiri Refinery project to also take place during Crown Prince Mohammad -bin Salman's visit to India. (file pic) pic.twitter.com/QL1p9ZsSyO
— ANI (@ANI) February 18, 2019
पाकिस्तान से निकलने वाले आतंकवाद पर सऊदी अरब की स्थिति को लेकर सूत्रों ने कहा कि सऊदी ने पुलवामा हमले की बहुत कड़ी निंदा की है. पिछले कुछ सालों में आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर को लेकर सऊदी की समझ में बड़ा बदलाव आया है. सऊदी पाकिस्तान के नैरेटिव को स्वीकार नहीं कर रहा है.
भारत के साथ सऊदी सुरक्षा सहयोग को लेकर सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा पर सहयोग बहुत सक्रिय है. दोनों देश सक्रिय रूप से आतंकवाद-रोधी, खुफिया साझाकरण, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद पर जानकारी साझा करने में सक्रिय हैं. सऊदी ने पिछले सालों में कई आतंकवादियों को भारत में प्रत्यर्पण किया है.
Sources on Saudi security cooperation with India: Cooperation on security is very active, both countries are actively involved in counter-terrorism, intelligence sharing, info sharing on money laundering & terrorism. Saudi has extradited many terrorists to India over the years. https://t.co/OXVwYvpjcq
— ANI (@ANI) February 18, 2019
सूत्रों का कहना है कि रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना में सऊदी अरामको और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के जरिए 44 बिलियन डॉलर के निवेश पर बातचीत भी सलमान की भारत यात्रा के दौरान होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.