प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर आज लाल किले से आयुष्मान योजना के दूसरे चरण का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जन आरोग्य अभियान की शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जंयती पर की जाएगी.
25 सितंबर को, पंडित दीन दयाल की जयंती पर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू कर दिया जाएगा : PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2018
Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyaan will be launched on 25th September this year. It is high time we ensure that the poor of India get access to good quality and affordable healthcare: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2018
उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लक्ष्य की पूर्ति इस अभियान से हो सकेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य सेवा प्रयासों के तहत शुरु होने वाले इस अभियान से 50 करोड़ देशवासियों को लाभ होगा. उन्होंने कहा, ‘महज गरीबी के कारण बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ न उठा पाने की मजबूरी को हमें खत्म करना होगा.’
The healthcare initiatives of the Government of India will have a positive impact on 50 crore Indians. It is essential to ensure that we free the poor of India from the clutches of poverty due to which they cannot afford healthcare: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2018
उन्होंने कहा कि इस योजना में शामिल होने वाले 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा कवच मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और चिन्हित शहरी कामगारों को शामिल करना है.
योजना 25 सितंबर से होगी शुरू
25 सितंबर के दिन पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्मदिन है. इसी दिन से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसे मोदी केयर भी कहा जाता है लागू होगी. इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए का हेल्थ बीमा मिलेगा. यह सुविधा कैशलेस (नकद रहित) होगी.
आयुष्मान भारत योजना में उम्र की भी कोई लिमिट (सीमा) नहीं है. इसका प्रीमियम का भुगतान केंद्र और राज्य सरकारें करेंगी. केंद्र और राज्य मिलकर इस योजना को लागू करेंगे. इस योजना से उन गरीबों को फायदा मिलेगा जो अपने इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं. इस योजना को लागू करने का पूरा जिम्मा राज्यों का होगा.
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना की घोषणा इस साल के बजट (2018-19) के दौरान की गई थी. इस स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी. इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा. कोई भी व्यक्ति (विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग) इलाज से वंचित न रह जाए, इसके लिए स्कीम में फैमिली साइज और उम्र पर कोई सीमा नहीं लगाई गई है.
इस योजना में अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च को भी शामिल किया गया है. हर बार अस्पताल में एडमिट होने के लिए ट्रांसपोर्टेशन अलाउंस का भी जिक्र किया गया है, जिसका भुगतान लाभार्थी को किया जाएगा.
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जन आरोग्य अभियान की शुरुआत होगी. पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत हेल्थ सेंटर्स खोले गए है. इसके बाद अब 25 सितंबर से इंश्योरेंस स्कीम शुरू होगी. इसके तहत देशवासियों को मुफ्त में हेल्थ बीमा मिलेगा.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.