live
S M L

LIVE स्वतंत्रता दिवस 2017: कलेक्टर के विरोध के बाद भी RSS प्रमुख ने फहराया तिरंगा

देश की आज़ादी की 70 साल पूरे होने के अवसर पर पीएम मोदी स्पीच देंगे

| August 15, 2017, 11:55 AM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Aug 15, 2017

  • 11:59(IST)

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, तीनों सेना प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

  • 10:40(IST)

    पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तिरंगे को किया सलाम

  • 10:37(IST)

    मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फहराया तिरंगा

  • 10:37(IST)

    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में फहराया तिरंगा

  • 10:37(IST)

    यूपी: लखनऊ में फिरंगी महल मदरसा में फहराया गया तिरंगा

  • 10:32(IST)

    पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा

  • 10:31(IST)

    कलेक्टर के विरोध के बाद भी केरल के पलक्कड़ के स्कूल में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने फहराया तिरंगा.

  • 10:24(IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराया

  • 09:47(IST)

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को तिरंगा फहराने से रोका गया. केरल के पलक्कड़ में एक स्कूल में जिला प्रशासन ने उन्हें तिरंगा फहराने से रोका.

  • 09:19(IST)

    तिरुपति में तिरंगे को सलाम करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू.

  • 09:13(IST)

    तिरंगा रैली की प्लानिंग कर रहे हैं बीजेपी युवा मोर्चा के वाइस प्रेसीडेंट के साथ 250 पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रीनगर में रोका गया. 

  • 08:45(IST)
  • 08:34(IST)

    मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे मातरम, भारत माता की जय का नारा लगाया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.

  • 08:33(IST)

    हम सब मिलकर ऐसा देश बनाएंगे जहां महिलाओं को अपने सपने पूरे करने की आजादी होगी. भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं होगा: पीएम मोदी.

  • 08:29(IST)

    125 करोड़ देशवासियों की टीम इंडिया को 2022 तक न्यू इंडिया बनाने का संकल्प करना होगा. एक ऐसा भारत बनाएंगे जहां गरीब के पास पक्का घर हो, बिजली हो, पानी हो. किसान चैन से सोएगा, आज जितना कमा रहा है उसे ज्यादा कमाएगा: पीएम मोदी

  • 08:27(IST)

    डिजिटल लेनदेन में पिछले साल के मुकाबले 34 फीसदी का इजाफा हुआ. 350-400 जिलों तक डायलिसिस की सुविधा पहुंचाई है: पीएम मोदी

  • 08:26(IST)

    जीएसटी के कारण हजारों करोड़ की बचत हुई. चेकपोस्ट खत्म हुए: पीएम मोदी

  • 08:25(IST)

    नोटबंदी के बाद तीन लाख कंपनियां पकड़ी गईं. एक ही पते पर 400 कंपनियां काम कर रही थीं: पीएम मोदी

  • 08:24(IST)

    3 लाख ऐसी कंपनियां पाईं गईं जो सिर्फ हवाला का कारोबार करती थीं. उनमें से पौन 2 लाख कंपनियों पर ताले लटक गए: पीएम मोदी

  • 08:22(IST)

    सरकार बनने के बाद पहला काम एसआईटी बनाने का किया. सवा लाख करोड़ से ज्यादा का कालाधन पकड़ा. नोटबंदी के बाद तीन लाख करोड़ रुपए बैंकिंग सिस्टम आए. 1 अप्रैल से 5 अगस्त तक आईटीआर दाखिल करने वाले नए लोगों की संख्या 56 लाख हुई. ये पिछले साल से कहीं ज्यादा है. पौने दो लाख करोड़ शक के घेरे में है. नए काले धन पर भी लगाम लगेगी. 

  • 08:16(IST)

    हमारा पूरा ध्यान पूर्वी भारत उत्तर प्रदेश, बंगाल, असम जैसे राज्यों पर है: मोदी  

  • 08:16(IST)

    आस्था के नाम पर हिंसा को बल नहीं दिया जा सकता. समाज के हर तबके को साथ लेना है. संतुलित विकास चाहिए. तब जाकर हम अपने सपनों के भारत को आंखों के सामने देख सकते हैं : पीएम मोदी 

  • 08:16(IST)

    भारत छोड़ों आंदोलन के बाद आज भारत जोड़ों आंदोलन है. हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर को बल दिया है. हम हर प्रकार के आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बल दे रहें हैं: पीएम मोदी

  • 08:14(IST)

    मैटर्निटी लीव 12 हफ्ते से बढ़ाकर 36 हफ्ते की: मोदी

  • 08:13(IST)

    तीन तलाक पर देश की बहनों ने आवाज बुलंद दी. पीड़ित बहनों ने आंदोलन चलााया. देश में तीन तलाक के खिलाफ माहौल बनाया. मैं आंदोलन को चलाने वाली मेरी उन बहनों को ह्रिदय से उनका अभिनंदन करता हूं. हिंदुस्तान उनकी पूरी मदद करेगा- पीएम मोदी

  • 08:12(IST)

    देश में नेचर ऑफ जॉब में बड़ा बदलाव आ रहा है. मानव संसाधन के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की: पीएम मोदी

  • 08:10(IST)

    अभी 50 योजनाएं पूरी करनी है: पीएम मोदी

  • 08:09(IST)

    16 लाख टन दाल सरकार ने खरीदी, सिंचाई 21 बड़ी योजनाएं पूरी की : पीएम मोदी

  • 08:08(IST)

    किसान को अगर पानी मिले तो मिट्टी में से सोना निकालने की ताकत रखता है: पीएम मोदी

  • 08:08(IST)

    देश में दाल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ: पीएम मोदी

LIVE स्वतंत्रता दिवस 2017: कलेक्टर के विरोध के बाद भी RSS प्रमुख ने फहराया तिरंगा
0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi