live
S M L

Independence Day 2018: जम्मू-कश्मीर पर बोले प्रधानमंत्री, 'गाली और गोली से नहीं, गले लगाकर बढ़ेंगे आगे'

देश की आजादी के 71 साल पूरे होने पर जश्न-ए-आज़ादी में डूबा पूरा हिन्दुस्तान

| August 15, 2018, 11:44 AM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Aug 15, 2018

  • 09:11(IST)
  • 09:10(IST)

    अपने भाषण खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां आए बच्चों से मिल रहे हैं. वो उनके बीच जाकर उनसे हाथ मिला रहे हैं

  • 09:05(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से 82 मिनट का भाषण दिया 

  • 09:04(IST)

    लाल किले से अपना भाषण खत्म करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कविता सुनाई. उन्होंने कहा- 'अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंज़िल अपनी प्रत्यक्ष लिए हम तोड़ रहे हैं जंजीरें. हम बदल रहे हैं तस्वीरें.ये नवयुग है, नव भारत है. खुद लिखेंगे अपनी तकदीरें: हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है. अम्बर से ऊंचा जाना है. एक भारत नया बनाना है. एक भारत नया बनाना है'

  • 09:03(IST)

    पीएम मोदी ने कहा- 'मैं व्यग्र हूं, अपने नागरिकों के जीवन स्तर (Quality of Life) को सुधारने के लिए. मैं अधीर हूं, क्योंकि हमें ज्ञान-आधारित चौथी औद्योगिक क्रांति की अगुवाई करनी है. मैं आतुर हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि देश अपनी क्षमताओं और संसाधनों का पूरा लाभ उठाए'
         

  • 09:02(IST)

    अपने भाषण के अंतिम हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है. मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए. मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सके'

  • 09:01(IST)

    हर भारतीय के घर में शौचालय हो- Sanitation for All. हर भारतीय अपने मनचाहे क्षेत्र में कुशलता हासिल कर सके- Skill for All. हर भारतीय को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो- Health for All. हर भारतीय को बीमा का सुरक्षा कवच मिले- Insurance for All: पीएम मोदी

  • 08:59(IST)

    तीन तलाक की कुरीतियों ने हमारे देश की मुस्लिम बहनों को काफी परेशान किया है, हमने इस सत्र में इसको लेकर संसद में बिल लाने का काम किया लेकिन कुछ लोग अभी इसे पास नहीं होने दे रहे हैं: पीएम मोदी

  • 08:57(IST)

    मध्य प्रदेश में 5 दिन में रेप पीड़ित पर फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला आया. बलात्कार पीड़ित बेटी से ज्यादा पीड़ा देश को होती है: पीएम मोदी

  • 08:53(IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में देश में बढ़ते महिला अपराध का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'महिला शक्ति को चुनौती देने वाली राक्षसी शक्ति भी पैदा हो रही है. इससे देश को मुक्त बनाना होगा. कानून अपना काम कर रहा है लेकिन हमें भी अपने स्तर पर इससे लड़ना होगा'

  • 08:51(IST)
  • 08:50(IST)

    देश आज ईमानदारी का उत्सव मना रहा है. अगर योजनाओं से किसी को पुण्य मिलता है तो सरकार को नहीं, बल्कि ईमानदार करदाताओं को मिलता है. इसलिए काला धन वालों को छोड़ूंगा नहीं: पीएम मोदी 

  • 08:48(IST)

    2013 तक डायरेक्ट टैक्स देने वालों की संख्या सिर्फ 4 करोड़ थी, लेकिन अब ये संख्या पौने 7 करोड़ हो गई है. मैं टैक्स दाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आप टैक्स के पैसों से गरीब को फायदा पहुंचा जा रहा है, करीब 3 गरीब परिवार हर एक करदाता के कर से खाना खाता है: पीएम मोदी  

  • 08:46(IST)

    पहले सरकार की ओर से पैसे जाते थे, लेकिन जनता तक नहीं पहुंचते थे. करीब 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जो कभी पैदा ही नहीं हुए और उनके नाम से सरकारी पैसा जा रहा था. इस भ्रष्टाचार को हमारी सरकार ने रोका है, इससे सरकार के 90 हजार करोड़ रुपए बचे हैं. पहले यह सारा पैसा बिचौलिए खा जाते थे: पीएम मोदी 

  • 08:42(IST)
  • 08:42(IST)

    'प्रधानमंत्री आरोग्य योजना यानी 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत 10 करोड़ परिवार को लाभ मिलेगा. करीब 50 करोड़ नागरिकों को 5 लाख रुपए देने की सालाना हेल्थकेयर सुविधा की योजना है. यह जनसंख्या अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको से भी ज्यादा है.' मोदी ने कहा कि 25 सितंबर यानी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू होगी: पीएम मोदी 

  • 08:38(IST)

    कृषि को आधुनिक बनाना समय की मांग है. हम कृषि का आधुनिकरण करना चाहते हैं, सोलर फार्मिंग, ब्लू रेव्ल्यूशन, ऑर्गेनिक फार्मिंग जैसे नए क्षेत्रों में आगे बढ़ने की जरूरत है: पीएम मोदी 

  • 08:37(IST)

    WHO की रिपोर्ट के मुताबिक स्‍वच्‍छता अभियान की वजह से 3 लाख बच्‍चों की असमय मरने से बच गए, जबकि यह अभियान शुरू करते समय लोगों ने इसकी आलोचना की थी और मजाक उड़ाया था. उन्‍होंने कहा था कि सरकार का काम यह नहीं है. गांधी जी की प्रेरणा से स्‍वच्‍छाग्रही तैयार किए हैं. केंद्र सरकार इस बापू के इस सपने को पूरा करेगी: पीएम मोदी 

  • 08:32(IST)

    25 सितंबर को पूरे देश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत होगी, जिससे 10 करोड़ परिवारों का लाभ मिलेगा: पीएम मोदी 

  • 08:31(IST)

    बीते चार साल में देश बदलाव महसूस कर रहा है. देश एक नई चेतना, नया उमंग, नई सिद्धि, नए संकल्प, नए पुरुषार्थ के साथ आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

  • 08:29(IST)

    2013 में जिस रफ्तार से हमारा देश चल रहा था उसे आधार मानें और जो पिछले 4 वर्षों में काम हुए हैं, उन कामों का लेखा-जोखा लें तो आपको अचरज होगा कि देश की रफ्तार क्या है, गति क्या है और प्रगति कैसे आगे बढ़ रही है: पीएम मोदी

  • 08:27(IST)

    'बीज से बाजार तक' का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार कृषि क्षेत्र में कई सुधार लेकर आए हैं. हमारी सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाए

  • 08:23(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, मक्खन पर लकीर तो कोई भी बना सकता है. पत्थर पर लकीर के लिए पसीना बहाना पड़ता है. हमारी सरकार पत्थर पर लकीर बनाने का काम करती है

  • 08:23(IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, मक्खन पर लकीर तो कोई भी बना सकता है. पत्थर पर लकीर के लिए पसीना बहाना पड़ता है. हमारी सरकार पत्थर पर लकीर बनाने का काम करती है

  • 08:21(IST)

    आजादी के 75 साल पूरे होने पर मां-बेटे को अंतिरक्षण में भेजेंगे. 2022 में मानव को अंतरिक्ष में भेजने वाला चौथा देश बनेगा भारत: पीएम मोदी 

  • 08:18(IST)
  • 08:18(IST)

    नॉर्थ-ईस्ट हिस्सा अब उन खबरों को लेकर आ रहा है जो देश को प्रेरणा दे रहा है. एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट को लगता था कि दिल्ली बहुत दूर है, आज हमने दिल्ली को नॉर्थ-ईस्ट के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया है: पीएम मोदी 

  • 08:15(IST)

    जब हौसले बुलंद होते हैं, देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून भी लागू होता है. हम कड़े फैसले लेने का सामर्थ्य रखते हैं, क्योंकि देशहित हमारे लिए सर्वोपरी है: पीएम मोदी 

  • 08:09(IST)

    देश में शौचालय बनाने में यदि हम 2013 की रफ्तार से चलते, 2013 की रफ्तार से अगर गांवों में बिजली पहुंचाते तो हमे इस काम को पूरा करने में दशकों लग जाते: पीएम मोदी

  • 08:07(IST)

    हमारे देश की सेना कहीं पर भी जहां प्राकृतिक आपदा हो वहां पहुंच जाती है. संकट से घिरे मानव की रक्षा के लिए हमारी सेना करुणा, माया, ममता के साथ पहुंच जाती है. वहीं सेना जब संकल्प कर के चल पड़ती है तो सर्जिकल स्ट्राइक कर के दुश्मनों के दांत खट्टे कर आती है: पीएम मोदी

Independence Day 2018: जम्मू-कश्मीर पर बोले प्रधानमंत्री, 'गाली और गोली से नहीं, गले लगाकर बढ़ेंगे आगे'

आज भारत की आजादी को 71 साल हो गए हैं और देश 72वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है. साम्राज्यवादी ब्रिटिश हुकूमत के लगभग दो सदियों के शासन का आज ही के दिन साल 1947 में अंत हुआ था. स्वाधीनता के इस पर्व का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से पांचवीं बार तिरंगा झंडा फहराकर इस समय समस्त देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं.

आजादी का यह पर्व हमें याद दिलाता है कि कितने महापुरुषों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर भारत को ब्रिटिश हुकूमत की जंजीरों से आजाद कराया था. उनकी याद में देशभर के स्कूलों में झंडा फहराया जाता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi