आयकर विभाग ने गुरुवार को खनन और खनिज निर्यात कंपनियों के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की.
अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन कराइकल, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम में कम से कम चार ऐसे कारोबारियों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.
ए वईकुंदराजन की कंपनी पर भी इनकम टैक्स का छापा
इन कारोबारियों में वी वी मिनरल्स के मालिक ए वईकुंदराजन भी शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक आयकर विभाग के 130 से ज्यादा अधिकारी, सुरक्षा और पुलिसकर्मियों की मदद से इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं.
#Visuals from Chennai: Income Tax officials conducting searches at VV Minerals and it's owner Vaikundarajan. Searches underway at 100 locations in Tamil Nadu. pic.twitter.com/UyzhOVfXcA
— ANI (@ANI) October 25, 2018
अधिकारियों ने बताया कि जिन कंपनियों की तलाशी ली जा रही है वे खनन, समुद्र तटीय रेत खनिजों के निर्यात के काम में अवैध रूप से शामिल हैं जिसकी वजह से आयकर विभाग उनके खिलाफ टैक्स चोरी के आरोप की छानबीन कर रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके जरिए हासिल किया गया कथित अवैध मुनाफा इन कारोबारियों ने चीनी मिलों, होटलों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और होटल जैसे अपने अन्य कारोबार में लगाया.
अधिकारियों ने बताया कि इन कंपनियों ने टैक्स कानूनों का उल्लंघन कर विदेशों से भी कुछ लेन-देन किया. विभाग इस पहलू की भी जांच कर रहा है. अधिकारी छापे के दौरान ऐसे दस्तावेजों की तलाश में हैं ताकि इन आरोपों की पुष्टि हो सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.