इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मीडिया कंपनी क्विंट के मालिक राघव बहल के घर और दफ्तर में रेड डाली है. इनकम टैक्स चोरी के मामले में आईटी डिपार्टमेंट ने गुरुवार सुबह राघव बहल के नोएडा स्थित घर पर छापा मारा. घर के अलावा क्विंट के उनके ऑफिस पर भी छापा पड़ा है.
आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया है कि एक टीम ने गुरुवार सुबह नोएडा स्थित बहल के आवास पर छापा मारा. जिस मामले की जांच की जा रही है, उससे संबंधित दस्तावेज और अन्य सबूत तलाश रहे हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि विभिन्न लोगों के इनकम टैक्स चोरी किए जाने के मामले से जुड़ी जांच के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.
वहीं इस मामले में राघव बहल ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा है कि यह गिल्ड के साथ साझा करने के लिए बड़ी चिंता का विषय है. गुरुवार सुबह मैं मुंबई में था जब कई इनकम टैक्स अधिकारी मेरे घर और क्विंट के ऑफिस में सर्वे के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से टैक्स की भरपाई करते हैं और इनकम टैक्स अधिकारियों को सभी फाइनेंनसियल दस्तावेज दिखाए जाएंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि ऑफिस में फोन कर इस बात की भी हिदायत दे दी गई है कि जर्नलिज्म के प्रोफेशन से जुड़े किसी भी सीरियस और संवेदनशील मैटर के बारे में किसी को कुछ न बताया जाए या फिर मेल की जानकारी न दी जाए. अगर इनकम टैक्स अधिकारी जर्नलिज्म के प्रोफेशन से जुड़ी किसी भी चीज को लेकर ऑफिस में किसी भी कर्मी के साथ जबरन कोई हरकत करते हैं तो इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी.
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि ईजी जल्द ही इस पर कुछ करेगी और यह एक मिसाल होगी कि भविष्य में ऐसा किसी भी मीडिया ऑर्गनाइजेशन के साथ हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अधिकारी ऑफिस में किसी भी चीज की तस्वीर लेने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करें. मैं जल्द ही दिल्ली लौट रहा हूं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए