live
S M L

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सिद्धू के दो खाते सीज किए

इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू पर 52 लाख रुपए का टैक्स बकाया है

Updated On: Mar 29, 2018 07:48 PM IST

FP Staff

0
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सिद्धू के दो खाते सीज किए

इनकम टैक्स विभाग की ताजा गाज नवजोत सिंह सिद्धू पर गिरी है. आईटी डिपार्टमेंट ने सिद्धू के दो खातों को जब्त कर लिया है. सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के मंत्री है. विभाग का कहना है कि उनपर 52 लाख रुपए का टैक्स बकाया है.

नवजोत सिंह सिद्धू के दो बैंक खातों सिटी बैंक और एचडीएफसी बैंक को इनकम टैक्स विभाग ने सीज कर दिए हैं. इसमें सिटी बैंक का खाता कनॉट प्लेस और एचडीएफसी बैंक का खाता खान मार्केट ब्रांच में है. 52 लाख रुपए का बकाया टैक्स नहीं चुकाने के कारण सिद्धू का बैंक खाता जब्त किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू ने यह अपील की थी कि कई तरह के खर्चों के कारण वह बकाया रकम नहीं दे पाए हैं. इन खर्चों में उन्होंने अपने कपड़ों का खर्च भी शामिल किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi