live
S M L

दिल्ली के कई जगहों पर आयकर विभाग का छापा, 21000 करोड़ के हवाला रैकेट का हुआ पर्दाफाश

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 21000 करोड़ के हवाला रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाब हुई

Updated On: Feb 11, 2019 08:15 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली के कई जगहों पर आयकर विभाग का छापा, 21000 करोड़ के हवाला रैकेट का हुआ पर्दाफाश

आयकर विभाग ने दिल्ली में कई जगहों पर छापे मारे हैं. छापेमारी के दौरान अकेले एक जगह से 18 हजार करोड़ का खुलासा हुआ है. न्यूज़ 18 के अनुसार वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 21000 करोड़ के हवाला रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाब हुई है.

इधर दूसरी तरफ करदाताओं को 24 घंटे के भीतर रिफंड देने के लिए राजस्व विभाग दो साल के भीतर एक सिस्टम बनाएगा. सिस्टम यह सुनिश्चित करेगा कि सभी रिटर्नों की जांच-पड़ताल 24 घंटे के भीतर हो जाए और साथ ही साथ रिफंड भी जारी हो जाए.

सरकार ने पिछले महीने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे को उन्नत बनाने के लिए 4,200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इससे रिटर्न, रिफंड, कर अधिकारी और करदाताओं का आमना-सामना नहीं होने और सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलेगी.

राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि मौजूदा समय में रिफंड का काम स्वचालित तरीके से ऑनलाइन होता है. इस वर्ष में 1.50 लाख करोड़ रुपए का रिफंड सीधे बैंक खातों में भेजा गया है. अब रिफंड प्रणाली को ज्यादा उन्नत बनाया जा रहा है ताकि 24 घंटे के भीतर लोगों को रिफंड मिल सके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi