चेन्नई स्थित जया टीवी के ऑफिस पर गुरूवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने कहा, 'टैक्स छिपाने की सूचना की हम पुष्टि करते हैं. हम टीवी चैनल और उसके सीनियर अधिकारियों की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं.'
AIADMK Karnataka in-charge, Pugazhendi's house being raided by Income Tax department in Bengaluru's Domlur pic.twitter.com/0d67gjIEgK
— ANI (@ANI) November 9, 2017
साथ ही एआईएडीएमके लीडर वी के शशिकला के परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. आईटी अधिकारियों ने शशिकला के पति एम नटराजन के घर की तलाशी ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि 80 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम चेन्नई के इक्कटथुथंगल स्थित 'जया टीवी' के ऑफिस पहुंची. टीम ने यहां से कुछ कागजात और फाइलें जब्त की हैं.
#TamilNadu: Income Tax department conducts raid at Jaya TV and Dr Namadhu MGR (Tamil newspaper) premises in Chennai, in a case of alleged tax evasion pic.twitter.com/LkQSVz4NWN
— ANI (@ANI) November 9, 2017
इस चैनल को एआईएडीएमके का माउथपीस भी कहा जाता है. चैनल पर टैक्स चोरी का मामला दर्ज होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये कार्रवाई की है.
तमिल चैनल 'जया टीवी' की शुरुआत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने की थी. फिलहाल इस चैनल पर एआईएडीएमके प्रमुख वीके शशिकला के परिवार का कंट्रोल है. उनका भतीजा विवेक जयरामन इस चैनल को संभाल रहा है. आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला जेल में हैं.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था