live
S M L

आगरा एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराईं 14 गाड़ियां, 3 की मौत

उन्नाव के औरास थाना इलाके में आगरा एक्सप्रेस वे पर करीब 14 गाड़ियां घने कोहरे की वजह से आपस में टकरा गईं

Updated On: Dec 28, 2017 10:53 PM IST

FP Staff

0
आगरा एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराईं 14 गाड़ियां, 3 की मौत

Gन्नाव जनपद पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से गुरुवार तड़के हुए भीषण एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं.

उन्नाव के औरास थाना इलाके में आगरा एक्सप्रेस वे पर करीब 14 गाड़ियां घने कोहरे की वजह से आपस में टकरा गईं. मौके पर पहुंचे यूपी पुलिस के एक सिपाही ने बताया कि पंचमखेड़ा के पास देर रात एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ट्रक में जा घुसी. इसके बाद स्विफ्ट कार में पीछे से एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. आगे ट्रक में घुसने के बाद पीछे से पिकअप की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. कहा जा रहा है कि कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

सिपाही के मुताबिक एक शव को निकाल लिया गया है. बाकी शवों को कटर की सहायता से काट कर निकाला जा रहा है. वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम चार से पांच लोगों के मरने की आशंका है. फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. जबकि हादसे की वजह से लगे जाम को भी हटाया जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi