live
S M L

नोएडा में दो सगी बहनों का शव पेड़ से लटका मिला

मृतक की मां का आरोप है कि उनके ननदोई और भतीजे ने दोनों लड़कियों की हत्या की है

Updated On: Dec 26, 2017 04:18 PM IST

FP Staff

0
नोएडा में दो सगी बहनों का शव पेड़ से लटका मिला

नोएडा के थाना सेक्टर 49 के गांव बरौला में दो सगी बहनों के शव मिले हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक लड़कियों की मां का आरोप है कि उनकी दोनों बेटियों की हत्या करके शव को पेड़ पर लटका दिया गया. मृतक की मां ने अपने ननदोई और भतीजों पर बेटियों की हत्या का आरोप लगाया है.

दोनों लड़कियों के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पीड़ित मां का कहना है कि कुछ दबंग रिश्तेदार ऋषि, बबलू, रवि और रोहित (मृतक लड़कियों के फूफा के लड़के) उनके घर पर रात को आते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. मां का कहना हैं कि उसे अंदेशा नहीं था कि वे सच में उनकी बेटियों की हत्या कर देंगे.

फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. एसपी सिटी अरुण कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट: कुनाल, ईटीवी यूपी)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi